Baramati News: दस दिनों में होगा महाविकास आघाड़ी की सीटों का बंटवारा - पवार बोले मिलकर लेंगे निर्णय

  • शरद पवार ने कहा- तीनों दल मिलकर लेंगे निर्णय
  • सीट बंटवारे के बाद हमें लोगों के बीच जाकर अपना पक्ष रखना होगा
  • भाजपा और सहयोगी पार्टियों को किनारे करने को आतुर लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-22 14:38 GMT

Baramati News : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तापक्ष एवं विपक्षी खेमें में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही है। महाविकास आघाड़ी की सीटों का बंटवारा आगामी 10 दिनों में पूरा हो जाएगा। आघाड़ी के तीनों दल मिलकर निर्णय लेंगे, यह जानकारी शरद पवार ने रविवार को बारामती में दी। उम्मीदवारी के लिए इच्छुक वरिष्ठों से मुलाकात कर रहे हैं। इससे महाविकास आघाड़ी में रस्साकशी देखने को मिल रही है।

सीट बंटवारे के बाद हमें लोगों के बीच जाकर अपना पक्ष रखना होगा

रविवार को पत्रकारों से शरद पवार ने कहा कि कहीं भी जाओ तो चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक लोग आकर मिल रहे हैं। किसी एक द्वारा निर्णय लेने से अच्छा है सभी मिलकर निर्णय करें। जो लोग चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं, उनका अध्ययन किया जा रहा है। जयंत पाटील और वरिष्ठ लोगों की टीम इच्छुकों के इंटरव्यू लेंगे।

पवार ने कहा कि हमारी आघाड़ी है, हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगें। कौन किस सीट पर चुनाव लड़े, इसके लिए आमराय होना जरूरी है। पवार ने कहआ कि सीटों के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। अगले 10 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पवार ने स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे के बाद हमें लोगों के बीच जाकर अपना पक्ष रखना शुरू करना होगा।

भाजपा और सहयोगी पार्टियों को किनारे करने को आतुर लोग

पवार ने कहा कि पांच साल पहले जब चुनाव हुए थे तो कांग्रेस के पास 1 सांसद और एनसीपी के पास 4 सांसद थे। अब मविआ के 30 लोग चुने गए हैं, माहौल हमारे लिए अच्छा है। महाराष्ट्र में हमारे लिए संभावना बेहतर है। लोग सत्तारूढ़ भाजपा और सहयोगी पार्टियों को किनारे करने को आतुर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग राज्य में मबदलाव के लिए इच्छुक हैं।

Tags:    

Similar News