पन्ना: वार्ड क्रमांक ३ में वितरित किए गए अयोध्या में आए पीले चावल व आमंत्रण पत्रक

  • वार्ड क्रमांक ३ में वितरित किए गए अयोध्या में आए पीले चावल व आमंत्रण पत्रक
  • इस दिन धार्मिक आयोजन आयोजन करने के लिए कहा जा रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-14 07:11 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बहुप्रतीक्षित अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भगवान श्रीराम के मंदिर में २२ जनवरी को राष्ट्रीय स्तर का आयोजन कर श्रीराम लला की प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। इस हेतु विगत कई दिनों से अयोध्या से पीले चावल व आमंत्रण पत्र लोगों के बीच पहुंचकर वितरित किए जा रहे हैं और उन्हें इस आयोजन में अपने घर, मोहल्ले व आसपडोस में इस दिन धार्मिक आयोजन सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा, अखण्ड रामायण जैसे आयोजन करने के लिए कहा जा रहा है। इसी क्रम में पन्ना शहर में भी वार्ड क्रमांक ०३ में रामभक्तों एवं भाजपा के युवा नेता व शहरी निकाय प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक रत्नेश पटैरिया द्वारा पीले चावल व आमंत्रण पत्रक का वितरण किया। बजरंग वार्ड इन्द्रपुरी कालोनी में सभी भक्तों को निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल दिए गए।

यह भी पढ़े -यूरो स्टार किड्स में मकर संक्राति पर्व पर बच्चों ने उडाई पतंगें

इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद जिला संयोजिका श्रीमति कल्पना सिंह चौहान के निवास से भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल देकर सबको निमंत्रण दिया गया। जिसमे पन्ना नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना राजे सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मीना पाण्डेय, उपाध्यक्ष श्रीमति आशा गुप्ता, चन्द्रप्रभा तिवारी, सविता चौबे, अनामिका विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद शांति सेन, समस्त मातायें व बहिनें विक्रम सिंह, नत्थू सेन, राजा सिंह व रामभक्त शामिल रहे।

यह भी पढ़े -जे.के. सीमेंट द्वारा नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन

Tags:    

Similar News