Panna News: कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई डीएलसीसी बैठक

  • कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में
  • हुई डीएलसीसी बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-24 07:28 GMT

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में गत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ विशेष डीएलसीसी एवं डीएलआरसी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित भारतीय स्टेट बैंक एवं मध्यांचल ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक, लीड बैंक अधिकारी, समस्त बैंक के नोडल अधिकारी तथा शासकीय ऋण योजनाओं से जुड़े समस्त विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बैठक में जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में जनसुरक्षा कैम्प के आयोजन के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को बैंकिंग योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा सरपंच व सचिव से शिविर आयोजन में आवश्यक सहयोग का प्रस्ताव रखा गया। इसके अतिरिक्त आगामी एक जनवरी 2025 से बैंकिंग संव्यवहार का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़े -अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरी बाइक, एक की हालत गंभीर

जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को लक्ष्य अनुरूप ऋण आवेदन जमा करने तथा बैंक को आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही बैंकर्स को एनपीए की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जमा करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदनए जो पिछले वित्तीय वर्ष के विभिन्न पोर्टल पर लंबित हैं उन्हें निराकृत करने तथा पीएमएफएमई योजनाए पशु एवं मत्स्य केसीसी व अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का निर्धारित लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में अनिवार्यत: पूर्ण करने के लिए कहा। 

यह भी पढ़े -एचआईवी की रोकथाम संबधी महाविद्यालय में आयोजित हुई पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता

Tags:    

Similar News