नाग पंचमी पर आयोजित हुआ दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नाग पंचमी के अवसर पर पन्ना के दहलान ताल अखाडा इंद्रपुरी कॉलोनी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इनामी दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पन्ना के स्थानीय पहलवानों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश के बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट और इलाहाबाद के कई पहलवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दंगल के आयोजक एवं रेफरी कल्लू यादव, पहलवान और राजू कुशवाहा पहलवान के द्वारा बजरंगबली का पूजन किया गया। दंगल में अतिथियों रामअवतार बबलू पाठक एवं शिवजीत सिंह भैया राजा का पुष्प माला से सम्मान किया गया। पहले छोटे बच्चों की कुश्तियां करवाई गई जीतने और हारने वाले दोनों पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। बडी कुश्तियों में उत्तर प्रदेश के समरजीत और बांदा के धर्मवीर के बीच कुश्ती हुई जिसमें धर्मवीर को हराकर समरजीत विजेता बने। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के द्वारा विजेता को 2100 रुपये की राशि प्रदान की गई।
इसी प्रकार इलाहाबाद के अंकित पहलवान और बांदा के बल्लू पहलवान दोनों को हराने पर 5100 की इनामी राशि रखी गई जिस पर पन्ना जिले के अमलाहट निवासी फूलचंद पहलवान के द्वारा बल्लू पहलवान और अंकित पहलवान दोनों से हाथ मिलाया गया लेकिन 15 मिनट तक चली फूलचंद्र और बल्लू की कुश्ती में हार-जीत का फैसला नहीं हो पाया। 5 मिनट का समय और देने पर बल्लू पहलवान बांदा के सिर और आंख में चोट लगने एवं मुंह से खून आने पर कुश्ती को बीच में ही रोककर बराबरी का फैसला दिया गया। इसके बाद फूलचंद पहलवान ने इलाहाबाद के अंकित पहलवान से कुश्ती लडी जो बराबरी पर रही। इस प्रकार 5100 इनामी राशि वाली मुख्य कुश्ती का फाइनल बराबरी पर रहा। इस कुश्ती में रामअवतार बबलू पाठक के द्वारा तीनों पहलवानों को 2100-2100 रुपये की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की गई। इसके अलावा अन्य पहलवानों को भी पुरस्कृत किया गया। दंगल के आयोजक कमलेश पहलवान और राजू पहलवान ने बताया कि यह सदियों पुराना दंगल है जो हर वर्ष नाग पंचमी को होता है। भले ही अब पहलवानी का शौक कम हो गया हो लेकिन अभी भी पहलवानों की कमी नहीं है हर वर्ष नाग पंचमी के अवसर पर दर्जनों की संख्या में बाहरी और स्थानीय पहलवान भाग लेते हैं।
कमेटी के सदस्यों को किया गया सम्मानित
दंगल के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक तालियों की गडगडाहट और बजरंग बली के जयकारों के साथ पहलवानों का हौंसला बढाते रहे। रामअवतार बबलू पाठक और शिवजीत सिंह भैया राजा, अजय पाठक एवं अन्य अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम के साथ-साथ आयोजकों की भी सराहना की गई। दंगल के समापन अवसर पर रेफरी कल्लू पहलवान, राजू पहलवान एवं प्यार बाबू पहलवान, कार्यक्रम के संचालक संजय सिंह राजपूत एवं मनोज कुशवाहा, व्यवस्थापक वीरेंद्र सिंह यादव, शेख अंजाम, राजेश रावत, संतोष लखेरा पहलवान, संतोष भट्ट पहलवान, हफीज खान पहलवान को पुष्प माला से सम्मानित किया गया।