पन्ना: कृषि महाविद्यालय में मनाया गया विश्व खाद्य दिवस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कृषि महाविद्यालय पन्ना में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर दिनांक १६ अक्टूबर २०२३ को बीएससी (आनर्स) कृषि प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त राष्ट्र की अनुसांगी संस्था खाद्य एवं कृषि संगठन के कृषि से संबंद्य कार्यो, कार्यक्रमों एवं योजनाओं के महत्व पर छात्र अभिषेक कुशवाहा, प्रशांत शर्मा, सुयश विश्वकर्मा, जितेन्द्र गुर्जर एवं छात्रा दिव्याशिंका त्यागी, आंकाक्षा द्वारा खाद्य दिवस के अवसर पर उद्बोधन प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में डॉ. विजय कुमार यादव अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय पन्ना द्वारा समस्त विद्यार्थियों को खाद्य एवं कृषि संगठन की वर्ष 2023 की थीम ‘जल ही जीवन है, जल ही भोजन है, किसी को भी पीछे न छोडे से अवगत कराया गया। इसके साथ ही सतत् विकास के लक्ष्यों जैसे खाद्य सुरक्षा, वैश्विक भूखमरी, हरित क्रान्ति एवं प्राकृतिक तथा जैविक कृषि जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को विस्तृत मार्गदर्शन प्रदाय किया गया। उक्त कार्यक्रम के संचालन में महाविद्यालय के कर्मचारी बालेन्द्र सिंह एवं अतुल पाण्डेय द्वारा योगदान दिया गया।