मशीनों का उपयोग बंद करके मजदूरों को दिया जाये कार्य

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-18 11:15 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पीसीसी मेम्बर कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि एक तरफ सरकार व प्रशासन गांव में होने वाले कार्यों को वहां के स्थानीय गरीब तथा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात करती है वहीं जिले में सैकडों ग्राम है जहां पर अमृत सरोवर तालाब सहित ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं लेकिन उसमें ज्यादातर मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। जिसके चलते मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है और वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मजबूर होकर पलायन कर रहे हैं। श्री दीक्षित ने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की मनमोहन सिंह की सरकार थी तब लोकसभा में मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी कानून लाकर मजदूरों को गांव में ही कार्य दिये जाने की शुरूआत की गई थी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार जनपद, जिला पंचायत एवं जिला प्रशासन स्तर पर इस संबध में शिकायतें की जा रहीं हैं लेकिन इस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है तथा मशीनें धडल्ले से चल रहीं हैं। कांग्रेस नेता श्री दीक्षित ने कहा कि यदि पलायन की सही पडताल करवाई जाये तो पता चल जायेगा कि हजारों की संख्या में जिले के मजदूर देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों के लिए पलायन कर चुके हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है यदि चल रही मशीनों को उपयोग बंद कर स्थानीय मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो इस मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी जनआंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। 

Tags:    

Similar News