Panna News: सड़क से ट्रक हटाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट

  • पवई थाने के ग्राम हड़ा में
  • सड़क से ट्रक हटाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 11:41 GMT

Panna News: पवई थाने के ग्राम हड़ा में ट्राला को आगे निकलने के लिए पत्थर उतारने के लिए सडक़ में खडे हुए ट्रक को हटाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। घटना विवाद को लेकर फरियादी महेन्द्र पिता मोहन सिंह धंधेरे उम्र २६ वर्ष निवासी ग्राम चडरा थाना सिमरिया द्वारा पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि महोड के गिट्टी प्लांट में काम करता हूं। दिनांक २३ नवम्बर २०२४ की रात को रामेश्वर पटेल कुटरहिया में मशीन उतारकर महोड प्लांट ट्राला लेकर आ रहा था जहां पर रास्ते में हडा में पत्थर ट्रक खाली हो रहा था जो रास्ता जाम किए हुए था तब ड्राइवर रामेश्वर पटेल फोन से बताया कि पत्थर का ट्रक आनंद यादव खाली करा रहा है और ट्रक रास्ते से नही हटा रहा है जिसके बाद वह डीके गौड़ विजय आदिवासी धर्मेन्द्र सिंह आदि के साथ ९:३० बजे हडा पहुंचा तो देखा कि ट्रक रोड पर खडा है और पत्थर से आधा भरा है तो मेरे द्वारा ट्रक को थोडा हटा लेने जिससे ट्राला की निकल जाने की बात कही तो आनंद यादव पिता गौरी शंकर यादव शैलेन्द्र पिता बल्लू यादव निवासी हडा और ट्रक क्रमांक एमपी-१६-जीए-११८६ का चालक गालियां देते हुए बोले कि जब हमारा ट्रक पूरा खाली हो जायेगा तो ही ट्रक हटेगा तो मैने गालियां देने से तीनो को मना किया तब आनंद यादव हाथ में लिए डण्डे से मारा जो माथे में लगा खून निकल आया दूसरा डण्डा मारा जो आँख के पास लगा शैलेन्द्र यादव ने डण्डा मारा जो बांये हाथ में लगा ट्रक चालक ने मुक्के से मारपीट की।

यह भी पढ़े -घर के अंदर घुसकर ६२ वर्षीय महिला के साथ मारपीट

मेरे चिल्लाने पर डीेके गौड़ विजय आदिवासी धर्मेन्द्र सिंह और रामेश्वर पटेल ने बीच-बचाव किया तो तब तीनो लोग कह रहे थे कि आज तो बच गए अगले दिन मिलेगा तो जान से खत्म कर दूंगा। इसके बाद इलाज हेतु पवई अस्पताल आया। पवई से रेफर करने पर कटनी के निजी अस्पताल में इलाज करवाया और वापिस आकर रिपोर्ट करने के लिए थाने आया। फरियादी की रिपोर्ट पर तीनो आरोपियो के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा २९६,११५(२) ३५१(2),118(1),127(1),3(5)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।  

यह भी पढ़े -चीफ इंजीनियर के निरीक्षण के पहले फूटी पुलियों में सीमेंट की पुताई, सकरिया-डिघौरा निर्माणधीन सडक की जांच को पहुंचे अधिकारी

Tags:    

Similar News