Panna News: वैष्णव माता विधि महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस
- नगर के वैष्ण्व माता विधि महाविद्यालय में
- वैष्णव माता विधि महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस
Panna News: नगर के वैष्ण्व माता विधि महाविद्यालय में २६ नवम्बर को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी, एडवोकेट रामलखन त्रिपाठी, अविनाश पाण्डेय, एडवोकेट राजकुमार सेन व डॉ. रंजना अहिरवार उपस्थित रहे। इस दौरान संचालक श्री त्रिवेदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक भारतीय नागरिक के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ण, जाति, लिंग एवं सम्प्रदाय से मुक्त मौलिक अधिकार और कत्र्तव्यों पर सर्वाधिक जोर देता है । इसलिए प्रत्येक भारतीय नागरिक का यह कत्र्तव्य बनता है कि अधिकार और कत्र्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू होते है। जहां अधिकार है वहां कत्र्तव्य का भी महत्व है ।
इसलिए अधिकार और कत्र्तव्य दोनों साथ-साथ चलते है। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार गौर, अतुल पाण्डेय, रजनीश गुप्ता, अमित पाण्डेय, मनोज जडिया, भूपेन्द्र चौबे, बृजकिशोर त्रिपाठी, कीरत लोधी, रिचा तिवारी, श्रृद्धा नायक, श्रृद्धा सिंह, राधा वर्मा, नीतिका डनायक, शिभा सिंह सोलंकी, कविता मालवीय, साधना साहू, निधि पाण्डेय सहित गजेन्द्र, सविता, शांतिबाई, माया उपस्थित रहीं।