महिला का सलेहा अस्पताल में नहीं हुआ इलाज, हुई मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में अस्पतालों की हालत गई-गुजरी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ताले लटके मिल रहे हैं। सलेहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को लेकर स्थिति इस रूप में सामने आई कि कीटनाशक पदार्थ के सेवन से जब महिला की हालत बिगडी तो परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र सलेहा ले जाया गया तो स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लटका मिला और महिला के परिजन दरवाजे में ही महिला के उपचार को लेकर गिडगिडाते रहे और महिला को उपचार नहीं मिलने पर तडप रही महिला की मौत हो गई। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार परिवारिक विवाद के चलते बंधूर गांव की ४० वर्षीय महिला राजकुमारी वर्मा की हालत बिगड गई। जिस पर परिवार के सदस्य उसे सलेहा अस्पताल लेकर पहुंचे किंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेहा में बाहर से ताला लगा हुआ था।
अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे परिजनों द्वारा अस्पताल के अंदर मौजूद स्टॉफ से इलाज के लिए गुहार लगाई गई परंतु स्टॉफ ने ताला तक नहीं खोला और न ही डॉक्टर आए। मृत महिला के पुत्र बृजेश वर्मा ने बताया कि काफी देर बाद कंपाउडर पहुंचे और उनके द्वारा उनकी बीमार मां को रेफर किए जाने की बात कही गई। इसके बाद जब वह जिला चिकित्सालय उन्हें लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टर द्वारा उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। पुत्र द्वारा लापरवाह पर सलेहा अस्पताल के चिकित्सक व अन्य स्टॉफ पर कार्यवाही की मांग की गई है।