मक्का-मदीना उमरा यात्रा से वापसी पर हुआ स्वागत
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना की उमरा सफल यात्रा के बाद वापसी पर हबीब खॉन एवं नजमॉ खॉन का पुष्पमाला पहनाकर ढोल-नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वजातीय बंधुओं, रिश्तेदारों द्वारा गले मिलकर खूब ज्यारतें कीं। परिवार व देश में भाईचारे सहित खुशहाली की खूब दुआयें मांगी। इस अवसर पर आजाद शहीद खॉन, मंजीत खॉन, जहीद खॉन, अन्नु खॉन, नफीस खॉन हाजियों का स्वजातीय बंधुओं, रिश्तेदारों द्वारा फूल-माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर के इमाम ने बताया की इस्लाम के पांच अरकानों में से एक हज है हज हर उस शख्स पर फर्ज है जो शहावे निसाब हो इस फर्ज अरकान हज को एक बार करना बहुत जरुरी होता है। हज करना मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति के लिए जिंदगी के सबसे बडे सपने को पूरा करने जैसा है। हज यात्रा को जाने वाले का एक निर्धारित कोटा होता है जितने लोग हज के लिए आवेदन करते हैं वह सभी हज को नहीं जा पाते हैं।