तेज बारिश के चलते घर में घुसा पानी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-07 07:50 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। बुधवार की शाम नगर में तेज बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई और उनके घरों में रखा खाद्यान्न व अन्य सामग्री पानी में खराब हो गई। चौधरी मोहल्ले में निवासरत धन्नु चौधरी पिता भैया लाल चौधरी अपनी पत्नी नीलम चौधरी ने थाना पहुंचकर जानकारी दी है कि उनके घर के सामने एक व्यापारी ने मकान बनाया है और दीवाल खडी कर ली है। जिससे बारिश होने पर सारा पानी उनके घर के अंदर घुस जाता है। उनके द्वारा जब व्यापारी से नाली बनाने के लिए कहा जाता है तो वह उन्हें डांटकर भगा देते हैं। इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यापारी अज्जू गुप्ता को समझाईश दी गई कि नाली बनवा दी जाये जिससे बारिश का पानी सुगमता से निकल सके।

इनका कहना है

फरियादी धन्नू चौधरी द्वारा अपनी पत्नी के साथ थाना पहुंचकर जानकारी दी है कि उनके घर के सामने व्यापारी द्वारा मकान बनाकर दीवाल खडी की गई है और नाली नहीं बनने दी जा रही है जिससे बारिश का पानी उनके घर में प्रवेश कर जाता है। मौके पर जाकर व्यापारी को समझाईश दी गई यदि वह नहीं मानते हैं तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की की जावेगी।

भैयामन सिंह

उपनिरीक्षक थाना शाहनगर

Tags:    

Similar News