आंगनबाडी कार्यकर्ता की मनमानी से वार्डवासी परेशान, कार्यवाही की रखी मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर के वार्ड क्रमांक ०२ के आंगनबाडी केन्द्र की सहायिका की मनमानी से परेशान वार्डवासियों द्वारा जिला कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपा गया। शिकायत आवेदन पत्र में शिकायतकर्ता राहुल जैन, मोहम्मद यासिन, पुष्पेन्द्र सोनी व सोनू द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि आंगनबाडी केन्द्र की सहायिका उपासना अहिरवार जो आंगनबाडी केन्द्र में न तो समय से आती हैं और जब भी आती हैं तो अपनी उपस्थिति देकर अपने घर निजी कार्य से चली जातीं हैं। उनके द्वारा आए दिन अपने निजी कार्य से बाहर चली जातीं हैं और आंगनबाडी में विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता है।
इतना ही नहीं शासन द्वारा जो भी खाद्य सामग्री बच्चों व गर्भवती माताओं के लिए भेजी जाती है उनके द्वारा इसमें से कुछ ही खाद्य सामग्री वितरित की जाती है शेष अपने घर ले जातीं हैं। जब लोगों द्वारा इसका शिकायत विरोध किया जाता है तो उपासना अहिरवार के द्वारा धमकी भरे लहजे में कहा जाता है कि जहां शिकायत करना हो कर लो मेरा कुछ नहीं बिगडेगा। शिकायतकर्ता वार्डवासियों द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।