मतदाता जागरूकता अभियान में मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह के निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप संघ प्रिय के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया है। अभियान अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इसमें शासकीय व निजी विद्यालय-महाविद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं, स्वसहायता समूह की महिलाओं सहित वर्तमान एवं सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों की भी सक्रिय भूमिका है। महाविद्यालयों में नियुक्त परिसर दूत भी मतदाताओं को जागरूक करने में महात्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामों में भी अभियान के तहत कई तरह की गतिविधियां आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। स्कूल-कॉलेज में मतदान पर केन्द्रित निबंध लेखन, भाषण, वाद-विवाद और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर दीवारों में नारे लेखन के जरिए भी मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। पन्ना, पवई और गुनौर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन के प्रदर्शन के माध्यम से नागरिकों द्वारा मॉकपोल किया जा रहा है। स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा जागरूकता रैलियां भी निकाली गईं। जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं को मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए भी अवगत करवाया जा रहा है।