पन्ना: गांव-गांव पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा, शाहपुरखुर्द पंचायत हुई हर घर जल योजना

  • गांव-गांव पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
  • शाहपुरखुर्द पंचायत हुई हर घर जल योजना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-21 10:03 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले भर में लगातार आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के तहत लगाए गए शिविरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाले वाहनों से शासन की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को शाहनगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत शाहपुरखुर्द एवं शाहपुरकला में आयोजित हुई। विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत और शिविर का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों को जानकारी दी गई कि सरकार क्षेत्र के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के विकास के लिये अथक प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचकर वंचित हितग्राहियों को लाभांवित कर रही है।

यह भी पढ़े -रोहन बोपन्ना ने करियर में दर्ज की 500वीं जीत

इस अवसर पर उपस्थितजनों को शपथ दिलाई कि भारत को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। शिविर के दौरान जल निगम द्वारा हर घर जल हो चुकी पंचायत शाहपुराखुर्द को प्रबंधक डॉ. मनेन्द्र कटियार द्वारा अभिनन्दन पत्र दिया गया एवं नलों से प्राप्त जल का दैनिक जीवन में उपयोग करने के बारे में बताया तथा जल निगम की योजनाओंं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। संकल्प यात्रा के दौरान हितलाभ वितरण सहित निर्धारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. नन्द किशोर पचौरी, सहायक प्रबंधक संदीप सतनामी, सुरेन्द्र सेन, दिलीप सेन एवं बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -जनसंवाद हेतु लोकसभा स्तरीय बैठक आयोजित

Tags:    

Similar News