पशु चिकित्सकों ने आपरेशन कर बचाई गर्भवती भैंस की जान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-22 09:02 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। गुनौर में एक पशु पालक की गर्भवती भैस की जान पशु चिकित्सकों द्वारा आपरेशन कर बचाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद स्थित वार्ड क्रमांक १४ के निवासी मुन्नीलाल पटेल की गर्भवती भैंस का आज प्रसव शुरू हुआ किन्तु गर्भनाल से जब भैस के दो जुडृवा बच्चों का सिर बाहर की ओर आया उसके बाद गर्भस्थ भैंस के जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। जिसके चलते भैस की हालत बिगडने लगी।

जिसके बाद पशु पालक ने १९६२ नंबर पर कॉल कर भैस के उपचार के लिए मदद मांगी गई जिस पर गुनौर १९६२ एम्बूलेंस टीम के साथ पशु पालक वहां पहुंचे परंतु भैस के गर्भ में जुड़वा बच्चें होने के चलते सामान्य प्रसव प्रक्रिया से उनका बाहर निकालना संभव नही था इसके के लिए गुनौर पशु चिकित्सालय विभाग के द्वारा विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहर सिंह को दी गई जो कि अपनी टीम के अन्य सदस्यों दीपक सिंह एव्हीएफओ, गौ सेवक वीरेन्द्र उपाध्याय तथा सहयोगी ज्ञानेन्द्र बागरी के साथ गुनौर पहँुचे तथा भैंस की स्थिति का निरीक्षण किया गया एवं सूझबूझ के साथ भैंस का आपरेशन करने का निर्णय लिया गया तथा सफलता पूर्वक भंैस का आपरेशन कर उसके पेट में मृत हो चुके दोनों जुडवा बच्चों को निकाला गया तथा भैस की जान बचाई गई। पशु पालक के भैेंस की जान बच जाने से पशु पालक एवं उसके परिवार के लोगों द्वारा राहत की सांस ली गई तथा पशु चिकित्सा विभाग के टीम के प्रति कृज्ञता व्यक्त की गई। 

Tags:    

Similar News