वीरंगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा आज से
डिजिटल डेस्क, पन्ना। वीरंगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा दिनांक २३ जून २०२३ को उत्तर प्रदेश के कांलिजर से प्रारंभ होगी। गौरव यात्रा के दो दिवसीय कार्यक्रम के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रा दिनांक २३ जून को दोपहर १२ बजे से शुरू होगी तथा दोपहर ०१ बजे धरमपुर में, दोपहर ०२ बजे नयागांव पहुंचेगी। जहां पर स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। गौरव यात्रा का दोपहर तीन बजे टिकुरिहा में तथा शाम ०४ बजे शहपुरा में स्वागत किया जायेगा। शाम को ०७ बजे यात्रा अजयगढ पहुंचेगी जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
अगले दिन २४ जून को अजयगढ से यात्रा पुन: प्रारंभ होगी तथा सिंहपुर, दहलान चौकी, तारा, पिपरवाह, मुराछ मार्ग होते हुए दोपहर एक बजे यात्रा पवई पहुंचेगी। उक्त स्थानों पर जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया जायेगा। पवई से दोपहर ०१ बजे गौरव यात्रा रवाना होकर दोपहर ०१:३० बजे टिकरिया, दोपहर ०२ बजे चौपरा, दोपहर ०३ बजे शाहनगर पहुंचेगी तथा शाहनगर से चलकर यात्रा शाम ०६ बजे कटनी जिले के बडवारा पहुंचेगी। जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। गौरव यात्रा के जिले में आयोजित कार्यक्रम एवं सुचारू संचालन के लिए जिला पंचायत के सीईओ द्वारा नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।