पन्ना: सडक़ दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत,आक्रोशित परिजनो ने किया हंगामा

  • सडक़ दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत
  • आक्रोशित परिजनो ने किया हंगामा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-06 11:30 GMT

डिजिटल डेस्क, अमानगंज नि.प्र.। अमानंगज थाना क्षेत्र के हनुमतपुरा गांव के निवासी दो युवको की सडक़ दुर्घटना में दुखद मौत हो जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है दिनांक ४ जुलाई को हनुमतपुरा गांव के संदीप पटेल तथा दिनेश पटेल अमानंगज में बाजार करने के बाद वापिस अपने गांव अपनी मोटर साइकिल से जा रहे थे। रास्तें में द्वारी पेट्रोल पम्प के समीप ढाबे के पास अज्ञात वाहन द्वारा मोटर साइकिल को मारी गई ठोकर से मोटर साइकिल मेेंं सवार दोनो युवक मोटर सहित गिरकर घायल हो गए जो अचेत अव्यवस्था में काफी देर तक वहीं पड़े थे किसी माध्यम से परिजनो को जानकारी लगी तो एम्बूलेंस व डायल १०० को जानकारी दी गई किन्तु कोई मदद नही मिलने पर मृतको को एक कवाड़ी निजी वाहन से अमानंगज सामुदायिक केन्द्र लाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई परिजनो का आरोप है कि अस्पताल में दोनो युवको को प्राथमिक उपचार नही मिल पाया।

यह भी पढ़े -देवेंद्रनगर-बिरवाही मार्ग में रेल्वे पुल में पानी निकासी न होने से लबालब भरा पानी

आक्रोशित परिजनो ने किया हंगामा

दुर्घटना में युवको की मौत की घटना को लेकर आज दूसरे दिन ५ जुलाई को सुबह लगभग १० बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानंगज में परिजनो की नाराजगी सामने आई। उपचार को लेकर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाते हुए परिजनो एवं ग्रामीणो ने नारेबाजी की तथा डॉक्टर द्वारा उपचार नही किए जाने का आरोप लगाए है। अस्पताल में परिजनो द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी मिलने पर थाने से थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया तथा पुलिस बल अस्पताल पहुंच गया और परिजनो को समझाबुझाकर हंगामेे को शांत करवाया गया जिसके बाद पुलिस द्वारा मृतके के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया जहां पर तनाव पूर्ण माहौल के बीच दोनो मृतको के शव का पोस्टमार्टम हुआ और पुलिस द्वारा शवो को परिजनो को सौपा गया। जिसके बाद परिजन दोनो मृतक के शव को गांव ले गए और जहां पर अंतिम संस्कार का कार्यक्रम गांव के मुक्तिधाम सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े -भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की कल निकलेगी रथयात्रा, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ मंदिर पहुंचकर लिया जायजा

इनका कहना है

ग्राम द्वारी स्थित हनुमपुरा गांव के दो युवको दिनेश पटेल पिता चन्द्रभान पटेल उम्र २२ वर्ष एवं संदीप पिता शम्भू पटेल उम्र २५ वर्ष की मौत के मामले में मर्ग प्रकरण कायम किया गया है। प्राथमिक जो जानकारियां सामने आई है अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारने से दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी मौत हो गई थी जिसकी जांच की जा रही है।

महेंद्र सिंह भदौरिया

यह भी पढ़े -रात्रि अधिक होने पर नहीं मिल रहा वाहन, डायल १०० ने युवती को पहुंचाया घर तक

थाना प्रभारी अमानगंज

सडक़ दुर्घटना में घायल दोनों युवाओं रात लगभग ११ बजे लाया गया था जहाँ मेरे द्वारा देखा गया जिसमें एक की मौत हो चूकी था और दूसरे कि सांसें चल रही थी लेकिन देखते देखते वह भी खत्म हो चुका था यद्यपि मेरे द्वारा पीएम किया गया है जिसमें फेफड़ों और सिर मे चोट व अधिक रक्त वह जाने से मौत हुई है।

डांस अहिरवार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज 

Tags:    

Similar News