पन्ना: डॉक्टरी परीक्षण को लेकर परेशान हुई दो नाबालिक, जिला चिकित्सालय में नहीं हैं द्वितीय श्रेणी की महिला चिकित्सक
- डॉक्टरी परीक्षण को लेकर परेशान हुई दो नाबालिक
- जिला चिकित्सालय में नहीं हैं द्वितीय श्रेणी की महिला चिकित्सक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिला चिकित्सालय में द्वितीय श्रेणी महिला चिकित्सक नहीं होने के चलते महिलाओं नाबालिक मेडिकल जांच प्रकरणों में पीडिताओं को परेशानी का सामना करना पडता है। अमानगंज थाना अंतर्गत दिनांक २९ मई को एक गांव से दो नाबालिग बच्चियां जो कि आपसी में चचेरी बहिन है लापता हो गई थी जो कि गत दिवस ६ जून को थाना पुलिस द्वारा दस्तयाब की गई। नाबालिकों के लापता होने की सूचना पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा ३६३ के तहत थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिस पर दस्तायब की गई नाबालिकों को मेडिकल जांच के लिए थाना पुलिस गत दिनांक ६ जून को जिला अस्पताल लेकर पहँुचे किन्तु मेडिकल के लिए महिला चिकित्सक नहीं मिलने के चलते ६ जून को मेडिकल की कार्यवाही नहीं हो पाई।
इसके चलते दोनों नाबालिकों को मेडिकल के लिए पुन: अस्पताल लाया गया किन्तु महिला चिकित्सक के अस्पताल में नहीं मिलने के चलते काफी समय तक दोनों नाबालिक परेशान हुई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में जब मामला पहँुचा तो शाम को दोनो नाबालिकों का मेडिकल हुआ। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा ने बताया कि मेडिकल के लिए महिला चिकित्सक नहीं मिलने से पीडिताओं को परेशानी होती है इसको लेकर वरिष्ठ स्तर पर कार्यवाही के लिए लिखा जायेगा।