पन्ना: पहाडकोठी में स्थित दो शासकीय आवास हो रहे हैं खण्डहर

  • पहाडकोठी में स्थित दो शासकीय आवास हो रहे हैं खण्डहर
  • आठ माह पहले संभागीय परियेाजना यंत्री लोनिवि पीआईयू कार्यालय को हुआ था आंवटित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-18 10:56 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पहाडकोठी स्थित कलेक्टर बंगला के सामने वाले दो शासकीय आवास काफी समय से खाली पडे हैं जो खण्डहर हो रहे हैं। यहां पर कई ऐसे जिला स्तर के अधिकारी हैं जो शासकीय आवास न होने के चलते किराए के मकान में रह रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय कलेक्टर के द्वारा १७ जुलाई २०२३ को एक आदेश जारी करते हुए संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग के कार्यालय हेतु आवंटित किया था लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद यहां पर न तो कार्यालय शिफ्ट हुआ और न होने की स्थिति में किसी अधिकारी को आंवटित किया गया। लंबे समय से खाली पडे होने के चलते उनकी हालत दयनीय हो चली पडी है। आज जब पीआईयू कार्यालय में सम्पर्क स्थापित किया तो जानकारी मिली कि जब कलेक्टर द्वारा आवंटित किया गया था तभी लिखित रूप से वहां पर जाने के लिए विभाग प्रमुख द्वारा मना कर दिया था। ऐसा इसीलिए किया था क्योंकि वहां की हालत अच्छी नहीं थी।

यह भी पढ़े -शासकीय रिकार्ड को सुरक्षित करने बनाये गए मार्डन रिकार्ड रूम से सामग्री गायब

कोई साधन न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पडता। यह भी पता चला है कि शासन द्वारा बाईपास रोड पर कार्यालय के नवीन भवन हेतु भूमि का आंवटन कर दिया गया है। जिस पर बजट आने के बाद शीघ्र ही निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जगात चौकी स्थित रेस्ट हाउस में यह कार्यालय संचालित हो रहा है जो पर्यटन विभाग को हस्तांरित होने के कारण यहां से कार्यालय अनयंत्र ले जाने के लिए कहा गया है। पहाडकोठी स्थित जो दो शासकीय आवास हैं इसमें आगे की तरफ काफी वर्षोँ तक कृषि विभाग के उपसंचालक व पीछे की तरफ पीएचई विभाग के उपयंत्री रहते हैं और समय-समय पर इसका मेंटीनेंस भी कराया जाता रहा है। जब आंवटित होते ही पीआईयू के द्वारा मना कर दिया गया था तो अब तक वह दोनों आवास किसी अन्य अधिकारी को आवंटित क्यों नहीं किए गए यह जांच का विषय है।

इनका कहना है

मुझे पीआईयू के द्वारा मना करा देने की जानकारी नहीं हैं यह देखकर बता पाउंगा।

नीलाम्बर मिश्रा

अपर कलेक्टर पन्ना 


Tags:    

Similar News