Panna News: ग्राम कुलुआ में जेके सीमेण्ट कंपनी द्वारा आयोजित किया गया हेल्थ कैम्प
- जेके सीमेण्ट कंपनी द्वारा अपने सीएसआर फण्ड से ग्राम पंचायत
- कुलुआ में जेके सीमेण्ट कंपनी द्वारा आयोजित किया गया हेल्थ कैम्प
Panna News: जेके सीमेण्ट कंपनी द्वारा अपने सीएसआर फण्ड से ग्राम पंचायत देवरी के ग्राम कुलुआ में दिनांक २३ नवम्बर २०२४ को नि:शुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का आयोजन यूनिट हेड कपिल अग्रवाल और एचआर हेड अवनीश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में किया गया। मेगा हेल्थ कैम्प का उद्घाटन ग्राम पंचायत कुलुआ के सरपंच लटोरी प्रसाद पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया। यह मेगा हेल्थ कैम्प डॉ. प्रदीप शर्मा के नेतृत्व मेें किया गया।
जिसमें जेके चिकित्सालय से अनुभवी डॉक्टरों और स्टॉफ ने अपनी सेवायें दीं। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम हरी शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सना अंसारी, जिला चिकित्सालय पन्ना से डॉ. आकांक्षा शर्मा उपस्थित रहीं। इस स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। कैम्प में शुगर, ब्लड प्रेशर, बुखार, स्त्री रोग आदि बीमारियों की जांच की गई। इस शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। जेके सीमेण्ट कंपनी के सीएसआर टीम से राहुल कुमार सिंह, श्रीमती साधना गुप्ता और राकेश चौरसिया ने कैंप के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। सभी ने जेके सीमेंट का आभार व्यक्त किया।