गांजा लेकर मोटर साइकिल से जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित होने के बावजूद गांजे का अवैध कारोबार फलफूल रहा है। रैपुरा थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजे के संबध में सूचना मिलने पर मोटर साइकिल से गांजा ले जा रहे दो आरोपियों हरिदास गौड पिता फूलन सिंह गौड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम देवडोंगरा थाना पटेरा जिला दमोह एवं छोटेलाल साहू पिता मुन्नालाल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी देवडोंगरा थाना पटेरा जिला दमोह की गिरफ्तारी की गई। पकडे गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने कुल ०५ किलो ७०० ग्राम सूखा गांजा जप्त किया गया है। आरोपीगण बैग में गांजा रखे हुए थे पुलिस द्वारा बैग तथा आरोपियों की मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया है। जप्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत ०१ लाख १४ हजार रूपए बताई जा रही है।
दिनांक २१ अगस्त को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि जो व्यक्ति कटनी तरफ से लाल रंग की मोटर साइकिल पर सवार होकर गांजा लेकर दमोह की ओर जा रहे है। सूचना की तस्दीक के बाद रेैपुरा थाना की पुलिस टीम कार्यवाही के लिए कस्बा स्थित कटनी रोड पहँुचे जहां पर आरोपीगणों को रोककर उनके संबध में पँूछताछ की गई तथा बैग की तलाशी ली गई जिसमें तीन पैकट गांजा पाया गया। उन पैकटों में भरे गांजे का वजन किया गया तो ०५ किलो ७१० ग्राम गांजा पाया गया जिसकी जप्ती करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों पर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय मेेंं पेश किया गया।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक सुधीर कुमार बेगी, सहायक उपनिरीक्षक आरएन. कोल, यशवंत सिंह कार्यवाहक प्रधान आरक्षक, आरक्षक नीरज बागरी, राजेश पटेल, प्रमोद पटेल, गोविन्द, बच्चू सिंह, आलोक सिंह, किरण पटेल, महिला आरक्षक सुल्ताना बी, कीर्ती राज आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।