पन्ना: धान से ओव्हरलोड ट्रक पलटा, बॉडी हुई अलग

  • धान से ओव्हरलोड ट्रक पलटा, बॉडी हुई अलग
  • उसमें लदी धान के बोरे सडक किनारे गिर गए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-13 07:43 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। धान से ओव्हरलोड ट्रक अजयगढ घाटी में बीती रात ११ जनवरी को ०९:३० बजे पलट गया। जिससे उसमें लदी धान के बोरे सडक किनारे गिर गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी-३५-एचए-०३८७ जो कि धान खरीदी केन्द्र पिष्टा से धान की बोरियों को लेकर वेयर हाउस बडागांव लेकर जा रहा था। जैसे ही घाटी समाप्त हुई तो मोड पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की बॉडी चेसिंस से पूरी तरह अलग हो गई। ट्रक चालक व उसका क्लीनर पूरी तरह से सुरक्षित है। बतलाया गया कि उसमें ३० टन वजन लोड था। आज शाम दूसरे ट्रक को बुलाकर उसमें धान की लोडिंग कराई जा रही थी। अजयगढ घाटी हालत जर्जर स्थिति मेें है। खतरनाक मोडों का सुधार कार्य न होने के चलते आए दिन इस तरह की घटनायें घटित होती रहतीं हैं। अजयगढ से रात-दिन लगातार चल रहे ओव्हरलोड ट्रक, डम्फर व ट्रेक्टर चलने के कारण सडक बर्बाद हो रही है लेकिन उसके सुधार के लिए कोई आवश्यक प्रबंध न होने के चलते आए दिन इस मार्ग में वाहन के फंस जाने के कारण जाम लग जाता है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडता है। 

यह भी पढ़े -नपा कर्मचारी मोहम्मद इसरार के निधन पर आयोजित की गई शोकसभा

Tags:    

Similar News