वन एवं राजस्व विवाद के समाधान से ही आदिवासी और किसानों को मिलेगी राहत: जयराम यादव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-13 07:11 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में किसानो तथा आदिवासियो को वन राजस्व विभाग के चलते परेशानियों का सामना करना पड रहा है जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में आदिवासी,पिछडा वर्ग तथा गरीब किसान जिस जमीन पर वर्षाे से काबिज होकर खेती करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हेै उन किसानो की जमीन वन विभाग द्वारा कथित अतिक्रमण के नाम पर छीनी जा रही है और उन्होने भूमिहीन करने का काम किया जा रहा है। जो कि बडा अन्याय है इसके लिए हम सबको एकजुट होकर लड़ाई लडऩी होगी उक्त आशय की बात कार्यक्रम में उपस्थित किसान नेता जयराम यादव द्वारा कही गई जयस संगठन द्वारा ग्राम खजरी कुडार में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियो द्वारा महान क्रांतिकारी बिरसमुण्डा बलिदान दिवस पर ०९ जून पर संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें याद करते हुए छाया चित्र पर माल्यापर्ण कर तिलक लगाकर पूजा अर्चना की गई साथ ही साथ संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यापर्ण करते हुए तिलक लगाया गया।

आयोजित कार्यक्रम में जयस संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि हमारा आदिवासी समाज बेहद सीधा-साधा है। अपने अधिकारो को लेकर आदिवासी समाज को जागरूक होना होगा आदिवासी समाज को बेहतर शिक्षा,रोजगार के अवसर अभी भी नही मिल रहे है हमारी जमीन हमारी खेती हमसे छीनी जा रही है जिसके लिए जागरूक होकर अधिकार हासिल करने होगें। किसान जयराम यादव ने कहा कि यदि सरकार एवं प्रशासन द्वार वन राजस्व सीमा विवाद हल नही किया गया तथा आदिवासी किसानो की समस्याओ को हल नही किया जाता तो हम सभी आने वाले दिनो में जिले में एक बडा आंदोलन खडा करेगे। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच रामऔतार सिंह ने की आयोजन में विशेष अतिथि के रूप गणेश सिंह यादव,सोनेलाल प्रजापति,नंदकिशोर अहिवार, अधिवक्ता जयपाल पटेल करन सिंह यादव सहित संगठन से जुडे कार्यकर्ता अमित कुमार,मूरत सिंह खैरवार,राजू कोंदर,गोपाल कोंदर,रामदयाल,राकेश कोंदर,मैयादीन कोंदर,भूपेन्द्र आदिवाी,धन सिंह यादव,रामकरण यादव, राजकुमार कोंदर सहित बडी संख्या में लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रामविशाल गौड पूर्व जयस अध्यक्ष द्वारा किया गया।  

Tags:    

Similar News