महाविद्यालय में ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर के संबध में प्रशिक्षण संपन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-17 09:04 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में पुस्तकालय विभाग द्वारा कलाखण्ड सभागार में ई-गं्रथालय सॉफ्टवेयर के संचालन के संबध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.एस.एस. राठौर द्वारा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री राठौर ने कहा कि पुस्तकालय में ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर से बिना पुस्तकालय आए कहीं से भी पुस्तकें ऑनलाइन देखी और पढ़ी जा सकती है जो कि क्रांतिकारी परिवर्तन है।

महाविद्यालय के ग्रंथपाल विपिन कुमार ने ई-ग्रंथपाल सॉफ्टवेयर, सभी मॉड्यूल के उपयोग प्राप्त पुस्तकालय के लिए सॉफ्टवेयर का किस तरह से उपयोग किया जाना है इसकी बारीकी से जानकारी दी गई। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों से उपस्थित ग्रंथपाल नरेश पटेल कन्या महाविद्यालय पन्ना, सुखेन्द्र गोैतम देवेन्द्रनगर, पप्पू लाल जामरा संस्कृत महाविद्यालय देवेन्द्रनगर, लखनलाल साहू महाविद्यालय गुनौर, मोहनी अहिरवार महाविद्यालय पवई, भानप्रताप सिंह बुंदेला महाविद्यालय अमानगंज, स्वेता गुप्ता महाविद्यालय शाहनगर, रामभुवन पटेल महाविद्यालय अजयगढ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में पुस्तकालय प्रभारी डॉ.गुलाब धर ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी का विशेष योगदान रहा।

Tags:    

Similar News