उन्नत पशु पालन तकनीकी एवं पशु स्वास्थ्य पर आधारित प्रशिक्षण संपन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-08 06:07 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड तथा पशु स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में १५ दिवसीय पशु स्वास्थ्य तकनीकी संवर्धन एवं पशु पालन के प्रोत्साहन हेतु १५ दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक २१ जून से प्रारंभ होकर ०७ जुलाई को संपन्न हुआ। आयोजित प्रशिक्षण में पन्ना विकासखण्ड शकुन्तला कोरी, अजयगढ विकासखण्ड से सुमन राजपूत, गुनौर विकासखण्ड से रिचा कुशवाहा, आरती पटेल वंदना वर्मन, उमा कुशवाहा सहित २५ स्व सहायता से जुडी महिलाओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण में पशु पालन विभाग से डॉ. बृजेन्द्र असाटी डॉ. संजय यादव, डॉ. आर.ए.सेन, डॉ.शिवम आरक ने मारस्टर ट्रेनर के रूप में सघन प्रशिक्षण प्रदान किया।

आजीविका मिशन से सुशील कुमार शर्मा जिला प्रबंधक इस प्रशिक्षण के कोऑर्डिनेटर रहे। आरसेटी में आयोजित इस प्रशिक्षण में महिलाओं को कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं का टीकाकरण, पशुओं में होने वाली बीमारी उनकी पहचान और उनका निदान उन्नत पशुपालन राशन बैंलेस आदि विषयों पर प्रशिक्षिकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक ०६ जुलाई को प्रतिभागियों का टेस्टि रखा गया। जिसमें नेशलन डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड आनंद गुजरात से आए सावन गोहेल तथा प्रशिक्षण के संभागीय समन्वयक अनूप तिवारी जिला प्रबंधक सागर ने संयुक्त रूप से महिलाओं के द्वारा सीखे गये सबक पर प्रस्तुगतीकरण मौखिक परीक्षा आयोजित की। दिनांक 07 जुलाई को इनकी फाईनल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किये गये। प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी महिला प्रतिभागी अपनी पंचायतों गोपाल ऐप के माध्यम से अपनी सेवायें प्रारंभ करेगी। 

Tags:    

Similar News