पन्ना: ट्रैक्टर-ट्राली पर छलपूर्वक सात साल से कब्जा, वापिस मांगने पर की अभद्रता जान से मारने की धमकी

  • ट्रैक्टर-ट्राली पर छलपूर्वक सात साल से कब्जा
  • वापिस मांगने पर की अभद्रता जान से मारने की धमकी
  • रिपोर्ट पर अजयगढ थाना पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया आपराधिक मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-15 11:29 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्वास दिलाकर किराए से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर सात साल से लगातार उपयोग करते हुए कब्जे में रखे रहने और मांगने पर अभद्रता करते हुए जान से मारने के मामले में अजयगढ थाना पुलिस द्वारा आरोपी मोहम्मद मोसिन पिता निजामुददीन निवासी बरौली थाना अजयगढ के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४०६, २९४, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। घटना को लेकर फरियादी द्रगपाल सिंह परिहार पिता रामगोपाल सिंह परिहार ग्राम सिजई थाना लवकुशनगर जिला छतरपुर द्वारा दिनांक १३ अप्रैल २०२४ को अजयगढ थाने में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आवेदन में फरियादी ने बताया कि उसने वर्ष २०१४ में एक ट्रैक्टर जिसका रजिस्टेशन नंबर एमपी-१६-एसी-१२१९ है जिसे क्रय किया गया था। वर्ष २०१७ में आरोपी मोहम्मद मोसिन पिता निजामुददीन निवासी बरौली थाना अजयगढ से ग्राम सिजई आया और बोला कि ट्रैक्टर ट्राली मेरे घर ले चलो।

यह भी पढ़े -लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत एसएसटी दल के दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी

वहां रेत के काम में लगायेंगे जिसके विश्वास में आकर वह अपना ट्रैक्टर-ट्राली चलाकर बरौली ले गया जहां पर उसने २-३ माह ट्रैक्टर चलाया परिवार में तबीयत खराब हो जाने पर उसने मोसिन से कहा कि यह टै्रक्टर तुम चलाओ तुम मुझे १५ हजार रूपए हर महीने देते जाना यह बात उसने बरौली में फरहद हुसैन, शराफत हुसैन एवं हरी यादव के सामने कही थी तो इस बात पर मोसिन तैयार हो गया फिर उसे ट्रैक्टर ट्राली सौपकर अपने गांव घर सिजई आ गया इसके बाद दिसम्बर वर्ष २०१७ में बनौली गया और मोसिन से किराए के रूपए मांगे तो वह बोला ४-६ माह रूक जाओ फिर मैं देता हँू इसके बाद वर्ष २०१८ में फिर गया और रूपए मांगे तो कहा कि रूपए दे दो नहीं देना है तो ट्रैक्टर-ट्राली वापिस कर दो। जिस पर वह बोला रूपए बाद में दूँगा फिर वह वर्ष २०१९, वर्ष २०२०, वर्ष २०२१, वर्ष २०२२ एवं वर्ष २०२३ में रूपए मांगने गया तो उसने न तो रूपए दिए और न ही ट्रैक्टर-ट्राली वापिस किया। इसके बाद दिनांक ३ अप्रैल २०२४ को वह माोसिन से किराए के रूपए मांगने पूर्व गवाह फरहद हुसैन, शरफत हुसैन एवं हरि यादव को साथ में लेकर पहँुचा तो मोसिन द्वारा गाली-गलौच करते हुए कहा गया कि ट्रैक्टर-ट्राली मत लेने आना न तो वह किराया देगा और न ही टै्रैक्टर वापिस करेगा जहां जाना हो जिसे सुनाना हो चले जाओ वह बरौली का गुण्डा है जान से मार देगा और तेरा एक केस भी लड लेगा। 

यह भी पढ़े -हरसंभव प्रयास कर मतदान प्रतिशत बढायें: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन

Tags:    

Similar News