कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई। इस अवसर पर अधिकारियों को टीएल सहित जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। महत्वाकांक्षी योजनाओं में हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। सभी विभागीय अधिकारियों को शासन के पत्रों पर समयावधि में अपेक्षित कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सडकों पर मिलने वाले आवारा व निराश्रित गौवंश को गौशाला में शिफ्ट कर शत प्रतिशत टैगिंग की जाए। संबंधित ग्राम पंचायतें अपने क्षेत्र अंतर्गत सडकों पर पशुओं के विचरण व आवागमन पर रोक के लिए आवश्यक उपाय करें। इस कार्य में गौ सेवकों का सहयोग भी प्राप्त करें।
गौशाला में गोबर व गौमूत्र से गौ काष्ठ सहित अन्य उत्पादों का निर्माण कर विक्रय व रोजगार के अवसर बढाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। पीओ डूडा को सभी नगरीय निकायों में साफ.-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने, कचरा प्वाइंट पर कैमरा एवं बोर्ड लगवाने, कर्मचारियों की तैनाती कर मोबाइल नम्बर उपलब्ध करवाने तथा गौवंश के फूड कलेक्शन की उचित व्यवस्था करने सहित अधिकारियों को रात्रि भ्रमण कर शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने आयुष्मान पीव्हीसी कार्ड की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाने, मोहन्द्रा एवं शाहनगर को नगर परिषद बनाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही तथा सभी सीडीपीओ से अपने कार्यक्षेत्र में बच्चों के कुपोषण से मुक्ति के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया।