पन्ना: चोरी की तीन मोटर साइकिलें बरामद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • चोरी की तीन मोटर साइकिलें बरामद
  • आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • शाहनगर थाने के सुगरहा गांव स्थित अपने घर में मोटर साइकिलो को छिपाकर रखे था आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-15 05:00 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम सुगरहा से चोरी की तीन मोटर साइकिलों को बरामद किया गया है। मामले में पकडा गया आरोपी बारेलाल सिंह राठौर पिता मवासी सिंह राठौर उम्र ५१ वर्ष निवासी सुगरहा चोरी की गई मोटर साइकिलो को अपने घरो में छिपाकर रखा हुआ था। कार्यवाही के संबंध में थाना प्रभारी शाहनगर रजनी शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगरहा गांव में एक युवक की चोरी की मोटर साइकिल लेकर घूम रहे होनेे की जानकारी मिली। मुखबिर से मिली सूूचना के संबंध पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा व वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन तथा एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई।

यह भी पढ़े -शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना में, मां-बेटे के साथ मारपीट पर मामला दर्ज

गठित टीम में उपनिरीक्षक संतोष मसराम, सहायक उपनिरीक्षक भैयामन सिंह, आरक्षक रविन्द कुमार, बृजभान बागरी को जांच कार्यवाही के लिए भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम सुगरहा पहँुचकर संदिग्ध आरोपी बारेलाल सिंह राठौर को पकडा गया तथा उससे पूँछताछ की गई जिसके द्वारा चोरी की मोटर साइकिल घर में रखे होने की जानकारी दी गई जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर से तीन मोटर साइकिलें क्रमांक एमपी-२१-एमके -४४४५, स्कूटी क्रमांक एमपी-२१-एमडी-७०५३, तथा एक बिना नंबर की मोटर साइकिल को बरामद किया गया तथा थाना परिसर में जप्त किए गए तीनों वाहनों को लाकर रखवाया गया। पकडे गए आरोपी के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक १/२४ दर्ज कर सीआरपीसी की धारा ४१(४) जा.फौजदारी आईपीसी की धारा ३७९ दर्ज कर आ रोपी को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय पवई में पेश किए जाने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -मनाई गई निषादराज जंयती, गाजे बाजे के साथ शहर में निकाली भव्य शोभा यात्रा

Tags:    

Similar News