पन्ना: दो बाइकों से पीछा कर रहे तीन नकाबपोशों ने फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफिसर के साथ की लूट
- दो बाइकों से पीछा कर रहे तीन नकाबपोशों ने फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफिसर के साथ की लूट
- बैग सहित डेढ़ लाख रूपए की रकम टैबलेट बायोमैट्रिक मशीन,
- चार्जर लूटकर ले गए तीन अज्ञात आरोपी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी मोड में दो मोटर साइकिलों से पीछे से पहँुचे नकाबपोश बदमाशों द्वारा मोटर साइकिल से देवेन्द्रनगर की ओर आ रहे फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफिसर के साथ उनके डेढ़ लाख रूपए से अधिक की नगदी रकम टैबलेट, चार्जर, गर्मी के ग्लोबस जो कि पीठू बैग में रखे थे बैग सहित लूटकर भाग जाने की घटना सामने आई है घटना की रिपोर्ट फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफिसर अभिषेक द्विवेदी पिता शिवकुमार द्विवेदी उम्र २६ वर्ष निवासी ग्राम कांसा थाना मैहर जिला मैहर हाल भारत फाइनेंस इन्कुजिंग सेन्टर लिमिटेड फील्ड आफिसर ने अपनी कंपनी के ब्रांच मैनेजर के साथ देवेन्द्रनगर थाना पहुंचकर दर्ज कराई गई है। फील्ड आफिसर अभिषेक कुमार द्विवेदी ने लूट की हुई वारदात के संबंध में लिखित आवेदन पत्र देकर पुलिस को बताया कि दिनांक ६ जून २०२४ को वह अपनी मोटर साइकिल से ग्राम गंज, नचने, बिरहा, मन्टोला थाना सलेहा से समूह लोन का पैसा वसूली करके लौट रहा था समूह से वसूली के १ लाख ५१ हजार ६३५ रूपए, एक सैमसंग कंपनी का टैबलेट ,चार्जर एवं अपनी गर्मी के ग्लब्स अपने पीट्ठू बैग में डालकर अपनी पीठ में टांगकर वापिस देवेन्द्रनगर आ रहा था जैसे ही रात करीब ९ बजे सिमरी मोड के पास पहँुचा तो एक ट्रक उसके आगे जा रहा था पीछे से दो मोटर साइकिलें आई एक मोटर साइकिल में दो लडके बैठे थे दोनों मुंह बांधे थे एक मोटर साइकिल में एक लडका बैठा था वह भी मुंह बांधे था जिस मोटर साइकिल में दो लडके बैठे थे पीछे वाले लडके ने उसका पिटठूू बैग पकडकर चलती मोटर साइकिल में पकडकर खींचा तो मेरे द्वारा मोटर साइकिल रोक दी तथा स्टैण्ड में मोटर साइकिल खडी करने लगा जो कि गिर गई उसी दौरान वह लडका बैग पकडकर खींचने लगा और मोटर साइकिल चलाने वाले लडके से बोला कि इसे छुरा मारो तो मोटर साइकिल खडी करके आया और उसके साथ मारपीट करने लगा जिस पर मेरे द्वारा बैग छोड दिया तो फिर वह लडका बैग लेकर मोटर साइकिल उठाकर सलेहा की तरफ भाग गया जिस लडके ने उसे मारा वह उसकी मोटर साइकिल की चाबी निकालकर आगे खडी अपनी साथी की मोटर साइकिल में बैठकर देवेन्द्रनगर की ओर भाग गए।
इस दौरान मेरा मोबाइल छीनझपटी के दौरान वहीं पर गिर गया था मैसेज आने पर लाईट जली तो उसने अपना मोबाइल उठाया और सोनू कोल को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी फिर डायल १०० को फोन लगाया काल नहीं लगा तो दोबारा लगाया तो बोले कि १०८ एम्बूलेंस को फोन लगा लो तब तक उसकी कंपनी के ब्रांच मैनेजर अमर द्विवेदी, सोनू कोल और केदार कुशवाहा मौके पर पहुंच गए जिस मोटर साइकिल में दो लडके बैठे थे वह नंबर की थी दूसरी मोटर साइकिल का अंधेरा होने के कारण उसे वह पहचान नहीं पाया। तीनों लडको की उम्र २५ से ३० वर्ष की थी तीनों मुंह बांधे हुए थे दूसरे दिन जाकर देखा तो घटना स्थल से देवेन्द्रनगर की ओर एक किलोमीटर आगे सेैमसंग कंपनी का टैबलेट सडक के किनारे खेत पर पडा मिला था। तीनों अज्ञात व्यक्ति महिला समूह के लोन के १ लाख ५१ हजार ६३५ रूपए व बायोमेट्रिक मशीन चार्जर लूटकर ले गए है। फरियादी की रिपोर्ट पर देवेन्द्रनगर थाना पुलिस द्वारा दिनांक ७ जून को अज्ञात के तीन लुटेरों के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३९२ के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।