पंचायत सचिव के घर ताला तोडक़र दिन दहाड़े घुसे चोर

  • सचिव के घर दिन दहाड़े घुसे चोर
  • अलमारी में रखे ८० हजार रूपए तथा चाँदी की पायल की हुई चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-24 05:48 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर में चोरियों की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है छुटपुट चोरियों की वारदातों की एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है। जिससे चोरों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। वाहन चोरी सहित घर, मंदिरों और कार्यालयों में बीत माह के दौरान चोरी की वारदातें सामने आ चुकी है। कुछ वारदातों की तस्वीरें सीसीटीव्ही फुटेज में रिकार्ड होने के बाद भी चोर का पता लगाने को लेकर पुलिस कछुआ चाल चल रही है इसके चलते आमजन चिंताओ से घिरे हुए है शनिवार दिनांक २२ जुलाई को पुरूषोत्तमपुर स्थित जगन्नाथ स्वामी कॉलानी में निवासरत पंचायत सचिव के घर में दिनदहाड़े चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। घटना के संबध में पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बडागांव में पदस्थ पंचायत सचिव बशिष्ठ कुमार पाण्डेय का पुरूषोत्तमपुर स्थित जगन्नाथ स्वामी कॉलोनी में घर है जहां पर वह अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ निवासरत है। शनिवार को श्री पाण्डेय की धर्मपत्नी विद्यालय चली गई थी

पंचायत सचिव श्री पाण्डेय भी दोपहर ११:३० बजे घर में ताला लगाकर ड्यूटी करने के लिए अपनी पंचायत बडागांंव चले गए थे शाम लगभग ५:३० बजे श्री पाण्डेय की धर्मपत्नी विद्यालय से ड्यूटी करके जब वापिस लौटी तो उन्होने देखा कि गेट और घर का ताला टूटा पडा हुआ है। जिसके बाद उन्होनें घर के अंदर जाकर देखा तो कमरा जिसमें अलमारी रखी हुई थी वह अलमारी खुली हुई थी तथा अलमारी का सामान खुर्द बुर्द हो गया था। इसके बाद उन्होने अलमारी की जांच की तो उसमें रखे कुल ८० हजार रूपए जो कि ५००-५०० के १६० नोट थे नही मिले साथ ही रखी अलमारी में उनके द्वारा रखी गई पायल भी नही मिली। घर में हुई चोरी से भयभीत और दुखित श्री पाण्डेय द्वारा अपने पड़ोसियों को इस जानकारी दी गई। घर में चोरी की सूचना मिलने पर पंचायत सचिव श्री पाण्डेय भी अपने घर पहँुच गए ओैर घर में हुई चोरी की घटना की जानकारी उनके द्वारा थाना पहँुचकर पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है दिनदहाड़े कॉलोनी में हुई चोरी के बाद स्थानीय रहवासी चोर को लेकर दहशत में आ गए है।

Tags:    

Similar News