Panna News: छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ प्रधानाध्यापक कर रहे हैं खिलवाड़, प्राथमिक शाला फरस्वाहा का मामला

  • छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ प्रधानाध्यापक कर रहे हैं खिलवाड़
  • प्राथमिक शाला फरस्वाहा का मामला
  • पती दोपहर में बच्चों से स्कूल का फर्नीचर ढुलवाया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 05:56 GMT

Panna News: शासन द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए ड्रेस, आवागमन के लिए साइकिल एवं फीस नि:शुल्क करने तथा शिक्षा के नाम पर काफी खर्च किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्राम फरस्वाहा के प्राथमिक शाला जन शिक्षा केन्द्र संकुल अजयगढ के नौंनिहाल छात्र-छात्राओं से प्रधानाध्याप द्वारा स्कूल के लिय आया फर्नीचर जिसमें टेबिल, बेंच लगभग १०० मीटर दूरी से प्राथमिक शाला तक उठवाया जा रहा है। प्रधानाध्यापक द्वारा नौंनिहाल छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है जबकि बच्चों के अभिभावक पढाई के लिए उन्हें विद्यालय भेजते हैं। प्रधानाध्यापक को चाहिए था कि बाहर से स्कूल के लिए फर्नीचर मजदूर लगाकर स्कूल तक मंगवाना चाहिए परंतु तपती दोपहर में बच्चों से स्कूल का फर्नीचर ढुलवाया गया है। कलेक्टर पन्ना व जिला शिक्षा अधिकारी का ध्यान इस ओर तत्काल आपेक्षित है। 

यह भी पढ़े -भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने मनाई भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती

Tags:    

Similar News