चोरों का कहर शहर में जारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष की दुकान में चोरी, ११ सीसीटीव्ही कैमरे भी उखाड़ ले गए चोर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-27 07:16 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर में चोर-पुलिस का खेल लगातार जारी है। चोर-पुलिस के इस खेल में चोरों का इस समय बोलबाला दिखाई दे रहा है। आए दिन शहर में चोरी की घटनायें सामने आ रहीं हैं। लगातार सामने आ रहीं चोरियों के बावजूद चोरों की धरपकड में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अभी तक शहर के बाहरी क्षेत्रों में चोरी की वारदातें सामने आ रहीं थीं परंतु अब चोरों ने शहर के बीचोंबीच स्थित शहर के सबसे बडे व्यवसायिक क्षेत्र बडा बाजार तक में दस्तक दे दी है। पन्ना व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपुल जैन की बडा बाजार स्थित लिबास गारमेन्टस की दुकान में शातिर चोर दुकान के पीछे स्थित आंगन की ओर से चढक़र जंगला को तोडकर दुकान के अंदर घुसे और दुकान में लगे ११ सीसीटीव्ही कैमरो को उखाड दिया तथा दुकान के अंदर धमाचौकडी मचाते हुए रखी पेटी से ९५० रूपए तथा तोडे गए कैमरे साथ ले गए परंतु सीसीटीव्ही मशीन तक नही पहँुचने से चोर के दुकान के अंदर घुसने की वारदात उसमें रिकार्ड हो गई व्यापर मंडल के अध्यक्ष एवं व्यवसायी विपुल जैन ने बताया कि हर दिन की तरह मंगलवार की रात्रि को १० बजे दुकान बंद करने के बाद हम तथा हमारे कर्मचारी अपने घर चले गए थे सुबह १०:३० बजे जब दुकान खोली तो दुकान का पूरा सामान खुर्दबुर्द हो गया था

जिससे दुकान में चोरी होने का अंदेशा हुआ जिसके बाद दुकान के अलग-अलग कमरो को चेक किया गया तो कुल ११ सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गए थे उन सीसीटीव्ही कैमरो को चोरो द्वारा उखाडा गया है। इसके साथ ही साथ दुकान में रखी पेटी जिसमें लगभग ९५० रूपए नगदी रकम रखी हुई थी वह भी गायब मिली। दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरो से कनेक्ट की गई मशीन में उसमें चोर के दुकान के अंदर घुसने और वारदात को अंजाम देने की जो टाइमिंग स्पष्ट हुई है वह डेढ़ बजे से ढाई बजे की बीच की है। घटना के संबध में पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल की जानकारी प्राप्त हुई है। वारदात को लेकर जो सीसीटीव्ही रिकाडिंग हुई है उसमें दुकान के अंदर घुसे चोर का स्पष्ट चहेरा भी सामने आया है अब देखना होगा चोर को पकडने में कब तक कामयाब हो पाती है। 

Tags:    

Similar News