पन्ना: मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, अमानगंज थाने के मडैयन पायक की घटना
- मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
- अमानगंज थाने के मडैयन पायक की घटना
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना के ग्राम मडैयन पायक में मामूली विवाद पर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। घटना को लेकर एक पक्ष से फरियादी महेन्द्र सिंह पायक पिता लक्ष्मण सिंह पायक उम्र ३० वर्ष द्वारा थाने में रिपोर्ट की गई है। उस पर आरोपी अभिषेक सिंह एवं उसके पिता अर्जुन सिंह पर आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना विवाद को फरियादी महेन्द्र ने पुलिस को बताया कि दिनांक १५ अप्रैल को जेके सीमेन्ट फैक्टरी से ड्यूटी करके वापिस अपने गांव मडैयन पायक रात में आ रहा था करीब ९ बजे गांव में खिलान के घर के पास पहँुचा और सरकारी हैण्ड पम्प से हांथ मुँह धोने लगा तभी अभिषेक आया और विवाद करते हुए गालियां देने लगा मना किया तो हांथ-घूसों से मारपीट करने लगा तभी अभिषेक का पिता अर्जुन सिंह भी वहां आ गया और वह भी उसे हांथ-घूसों से मारने लगा तब मेरे चिल्लाने पर मेरी भाभी नेहा सिंह बचाने आई तो अभिषेक ने उठाकर उन पर पत्थर मारा जो कि उनके सीने में लगा इसके बाद अरविन्द सिंह व गनेश सिंह ने आकर बीच-बचाव किया तब जाते वक्त पुत्र अभिषेक और पिता अर्जुन सिंह गालियां देते हुए कह रहे थे कि अब दिखा तो जान से खत्म कर देंगे। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से घटना विवाद को लेकर श्रीमती शशि बाई ठाकुर पति अर्जुन ठाकुर उम्र ४० वर्ष निवासी मडैयन पायक की रिपोर्ट पर आरोपी महेन्द्र सिंह पिता लक्ष्मण सिंह एवं सडन सिंह पिता लक्ष्मण सिंह के विरूद्ध २९४, ३२३, ५०६, ३४ आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
घटना को लेकर फरियादी महिला शशि बाई ठाकुर ने बताया कि १५ अप्रैल को करीब ९ बजे महेन्द्र सिंह व सडकन सिंह शराब पी रहे थे तभी उनका लडका अभिषेक बाहर निकलकर चबूतरे पर बैठा गया तो दोनों लोग अभिषेक को गाली देने लगे मना किया तो उन्होने अभिषेक की कालर पकड ली अभिषेक के चिल्लाने आवाज सुनकर लडकी पूर्वी बचाने लगी तो आरोपी महेन्द्र सिंह बाल पकडकर मुझे जमीन में पटक दिया तो पूर्वी मुझे बचाने लगी तब सडकन सिंह ने पूर्वी को हांथ पकडकर घसीट दिया तथा महेन्द्र ने पडे पत्थर को उठाकर मारा जो कि पूर्वी को लगा उसे चोटे आई है घटना के बाद पति अर्जुन सिंह व बृजेन्द्र ठाकुर ने बीच-बचाव किया। जाते वक्त दोनों कह रहे थे कि आज तो बच गए हो अगली बार मिलोगे तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच विवेचना शुरू कर दी है।