Panna News: शत-प्रतिशत पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश
- श्रम विभाग द्वारा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में
- शत-प्रतिशत पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश
Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-05 10:07 GMT
Panna News: श्रम विभाग द्वारा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार के पात्र सदस्यों के अभियान संचालित कर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जिला, विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 11 नवम्बर तक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। श्रम निरीक्षक भूपेन्द्र बंजारे ने बताया कि एक सप्ताह तक प्रतिदिन बतौर अभियान भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड तथा आभा आईडी बनाने का कार्य संचालित किया जाएगा। इसके अलावा 23 से 29 नवम्बर तक भी प्रचार-प्रसार और जागरूकता गतिविधियां संचालित होंगी।
यह भी पढ़े -9 नवम्बर तक मनाया जाएगा विधिक सेवा सप्ताह, जिला जेल में लगाया विधिक जागरूकता शिविर