Panna News: बीच बस्ती में भरा पानी, रहवासी परेशान, पार्षद सहित स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से कई बार की शिकायत नहीं हुई कार्यवाही
- बीच बस्ती में भरा पानी, रहवासी परेशान
- पार्षद सहित स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से कई बार की शिकायत नहीं हुई कार्यवाही
Panna News: नगर परिषद अमानगंज के वार्ड क्रमांक ०९ जो अस्पताल के सामने शासकीय आवास व बस्ती है वहां के लोग काफी समय से परेशान हैं। यहां पर रहने वाले लोग गंदा पानी भरने से हलाकान है। इस समय पूरे जिले में डेंगू का प्रकोप है कई जानें भी जा चुकीं हैं लेकिन इसके बावजूद भी नगर परिषद के अधिकारी व सफाई शाखा से जुडे जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिस बस्ती में नाली व घरों से निस्तारी पानी बहकर आ रहा है वह कई दिनों से भरा हुआ है जिससे यहां पर रहने वाले लोग बदबू व मच्छरों से परेशान हैं। वहीं वहां से निकलने में भी राहगीरों को दिक्कत हो रही है। इस वार्ड के पार्षद मनीष छिरौल्या व स्थानीय नागरिकों ने यहां की दुर्दशा का वीडियो व फोटो भी खींचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिखलाई लेकिन इसके बाद भी यहां पर भरे गंदे पानी को निकालने के लिए जिम्मेदारों द्वारा कोई प्रयास नहीं किये गये हैं। बीच बस स्टैण्ड के पास जब यह हालात हैं तो नगर के अन्य वार्डों की क्या स्थिति होगी।
संक्रामक बीमारी जो इस समय चिंताजनक बनीं हुई है फिर भी नगर परिषद का सफाई अमला गैर जिम्मेदार बना हुआ है। नगर के विभिन्न वार्डों में भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए भी कोई काम नहीं किया जा रहा है। नालियों व नाले की नियमित सफाई न होने से भी जनता परेशान हैं। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि चल रहे संक्रामक बीमारियों के दौर में नगर परिषद को गंभीर होना पडेगा व वार्ड क्रमांक ०९ में जो गंदे पानी से स्थानीय निवासी परेशान हैं उसका स्थाई हल निकालकर लोगों को राहत देने का काम करें।
पार्षद ने कहा कि कोई काम नहीं होते लगता है त्याग पत्र दे दूं
नगर परिषद के वार्ड क्रमांक ०९ से कांग्रेस नेता मनीष छिरौल्या पार्षद निर्वाचित हुए थे उनका कहना था कि हमारे वार्ड में कोई विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं। हमारे वार्ड में जिस जगह पानी भरा हुआ है उसकी मैंने स्वयं जाकर शिकायत की लेकिन उसके निदान की दिशा में कुछ नहीं किया गया। वार्ड की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है उनकी बहुत सारी अपने पार्षद से अपेक्षायें हैं लेकिन छोटे से छोटे काम न हो यह बहुत ही निंदनीय है। पार्षद ने कहा कि मैं सोच रहा हूं कि पार्षद पद से त्याग पत्र दे दूं।
इनका कहना है
आपके द्वारा जो जानकारी दी गई मैं अभी सफाई की टीम भेज रहा हूं जल्द ही वहां से गंदे पानी को हटवाया जायेगा। वहीं पर नाली का निर्माण हो रहा है इस कारण से पानी बहकर पहुंच रहा है।
अंकित सोनी, सीएमओ नगर परिषद अमानगंज