दो पक्षों की बीच जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डण्डे चले

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-26 06:36 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र के ग्राम भापतपुर कुर्मियान में जमीन जोतने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डण्डे चलने से लोग लहूलुहान हो गए। घटना दिनांक २४ जुलाई २०२३ को ग्राम भापतपुर स्थित महुआ वाले खेत की है। मामले को लेकर एक पक्ष की ओर से फरियादी मुबारक अली पिता सफी मोहम्मद उम्र ४२ वर्ष की रिपोर्ट पर आरोपीगणो रमजान, वजीर, इरफान एवं अफजल के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। फरियादी मुबारक अली ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अजयगढ में उपचार के दौरान पुलिस को घटना के संबध में बताया कि सुबह ०८ बजे वह तथा उसकी माँ रसोला बेगम अपने खेत में थे जहां पर आरोपी वजीर और रमजान टै्रक्टर से जुताई करने लगे मना करने पर गाली-गलौच करने लगे तथा माँ रसोला बेगम के साथ डण्डे से मारपीट करने लगे।

हमारे चिल्लाने पर मेरा भाई रज्जाक पत्नी परवीन बहू रूबी पहुंची तो उसी समय आरोपी इरफान और अफजल भी वहां पहुंच गए चारो लोगो द्वारा मारपीट की गई जिससे उसके दाहिने हांथ के कंधे मे माँ की नाक में भाई की बांए हांथ की कलाई में पत्नी परवीन के सीने में बहू रूबी के दाहिने हांथ में चोटे आई है। मेरे द्वारा डायल १०० पर घटना की सूचना दी जिसके बाद डायल १०० से पहँुची पुलिस द्वारा उन्हे अस्पताल लाकर उपचार के भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी घटना विवाद की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दूसरे पक्ष से फरियादी रमजान द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी दिनांक २४ जुलाई को लगभग १० बजे वह अपने भापतपुर के नरवा वाले खेत में टै्रक्टर से जुताई करवा रहा था तभी परिवार के मुबारक उर्फ गुम्मा रज्जाक उर्फ अज्जू आए तथा चालक को टै्रक्टर नही चलाने को कहा गया जिस पर उसने कहा कि मेरा खेत है मै टै्रक्टर चलवा रहा हॅू जो बोलना है मुझसे बोले। जिस पर दोनो लोग गाली-गलौच करने लगे रज्जाक ने लिपटकर उसे पकड लिया मुबारक जो हांथ में डण्डा लिए हुए था उसके द्वारा माथे के ऊपर से सिर पर मारा गया जिससे खून निकलने लगा दाहिने की तरफ की पसली तथा दाहिने हांथ में चोट है। दूसरे पक्ष रिपोर्ट पर भी पुलिस प्रकरण में जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News