पन्ना: पिता-पुत्र का हुआ विवाद, पिता ने कर दी पुत्र की हत्या, हत्या के बाद शव को नाले में दफन किया
- पिता-पुत्र का हुआ विवाद, पिता ने कर दी पुत्र की हत्या
- हत्या के बाद शव को नाले में दफन किया
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बडगडी के नया कैम्प निवासी १६ वर्षीय एक किशोर की उसके पिता द्वारा विवाद को लेकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोला आदिवासी पिता ठैना आदिवासी उम्र १६ वर्ष जिसका उसके पिता ठैना आदिवासी से करीब तीन माह पूर्व विवाद हुआ था और तभी से भोला का कोई पता नहीं चल रहा था। जिस पर भोला का बडा भाई जो बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करता था जब इसको इस बात की जानकारी लगी तो वह अपने गांव वापिस आया और काफी पंूछतांछ और जानकारी एकत्रित की परंतु छोटे भाई का कहीं कोई पता नहीं चल सका। जिस पर उसके द्वारा बृजपुर थाना में छोटे भाई के गुम होने की सूचना दी। जिस पर पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारी एकत्रित की। पुलिस द्वारा संदेह के आधार भोला के पिता ठैना, विशाल गौड, पप्पू गौड, बत्तू गौड से भोला के गुम होने के संबध में कडाई से पूंछतांछ की।
जिस पर उसके पिता ठैना द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा अपने पुत्र से विवाद हुआ था जिस पर हम लोगों द्वारा भोला की हत्या कर दी गई थी और उसके शव को मुंनहगा के नाला में शव को दफन कर दिया गया था। पुलिस द्वारा आरोपियों की बताए अनुसार मौका स्थल पर पहुंचकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशिकांत दुबे व थाना प्रभारी बृजपुर की उपस्थिति में खुदाई करवाई गई जिस पर भोला का शव प्राप्त हुआ जिसकी शिनाख्त मृतक की मां द्वारा की गई। पुलिस ने आरोपी मृतक के पिता खैना, विशाल गौड, पप्पू गौड व बत्तू गौड के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०२, २०१, ३४ के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई। वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्टम शनिवार को जिला चिकित्सालय पन्ना के शव विच्छेदन गृह में करवाया गया। इस घटना के बाद से मृतक की मां व उसके बडे भाई सहित परिवार में शोक का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, अजयगढ एसडीओपी राजीव भदौरिया द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए थाना प्रभारी बृजपुर से प्रकरण के संबध में जानकारी प्राप्त की।