पन्ना: ग्राम दमुईया पहाडी व हरदुआ कोठी में भीषण पेयजल संकट, पानी के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा

  • ग्राम दमुईया पहाडी व हरदुआ कोठी में भीषण पेयजल संकट
  • पानी के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-04 08:35 GMT

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा के ग्राम दमुईया पहाडी में एवं हरदुआ कोठी में पानी का संकट बना हुआ है और ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस समस्या से सरपंच को अवगत कराया गया। जब सरपंच द्वारा कोई निराकरण नहीं करवाया गया तो इस समस्या को विधायक के समक्ष भी रखा गया लेकिन नतीजा सिफर ही निकला। पेयजल समस्या विकराल है जिससे परेशान बच्चे, महिलायें व बुजुर्ग सारे दिन एक-एक बाल्टी पानी के लिए यहां-वहां भटकते देखे जा सकते हैं बावजूद इसके जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई निराकरण नहीं करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़े -डेंगू प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

पानी भरने को लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। इन गांवों के हैण्डपम्प केवल हवा उगल रहे हैं और कुछ हैण्डपम्प बिगडे पडे हैं। लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत के पास एक पानी का टैंकर भी है लेकिन वह पंचर है जिसकी मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। ग्राम विकास अधिकार संगठन और एक्शनेट टीम ने जाकर विजित किया तब पता चला की पेयजल की कितनी अधिक समस्या है। ग्रामीण राज बहादुर सिंह, हिम्मत सिंह, पंचम सिंह, सजन सिंह ने बताया कि पानी की समस्या इतनी अधिक है कि हम लोगों को करीब दो से तीन दिनों तक पानी नहीं मिलता है अब ऐसे में हम अपना निस्तार करें या अपने मवेशियों को पानी पिलायें। लोगों ने संबधित विभाग के अधिकारियों से पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण की मांग की है। 

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज पोस्टर का किया विमोचन, प्रतियोगिता के लिए 8 जुलाई तक होंगे पंजीयन

Tags:    

Similar News