पौधारोपण के नाम पर बफर क्षेत्र में हो रही है खानापूर्ति: बिगडे वनों के सुधार के लिए शासन से स्वीकृत बजट को ठिकाने लगाने के लग रहे आरोप

  • पौधारोपण के नाम पर बफर क्षेत्र में हो रही है खानापूर्ति
  • बिगडे वनों के सुधार के लिए शासन से स्वीकृत बजट को ठिकाने लगाने के लग रहे आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-08 06:03 GMT

डिजिटल डेस्क, अमानगंज नि.प्र.। बिगडे वनों के सुधार के लिए हर वर्ष शासन द्वारा वन विभाग, टाइगर रिजर्व को पौधारोपण हेतु बजट स्वीकृत किया जाता है लेकिन जिन उद्देश्यों को लेकर लाखों रूपए खर्च किये जाते हैं उस दिशा में सही कार्य न करते हुए राशि को ठिकाने लगाये जाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला टाइगर रिजर्व के बफर रेंज अमानगंज का सामने आया है। यहां पर इस रेंज अंतर्गत जैतपुरा, सिरी, बरौंहा में १६ हजार के करीब पौधे रोपित किए जाने थे। जुलाई माह में बारिश के दौरान ही रोपण के साथ निदाई कार्य पूर्ण किया जाना था लेकिन सितम्बर आ जाने के बाद भी कार्य नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़े -सफाई कर्मचारियों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का मिले लाभ: अध्यक्ष एम. वेंकटेशन

वन परिक्षेत्राधिकारी की कार्यप्रणाली पर आरोप लग रहे हैं कि अमानगंज, मानपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जैतपुरा के कक्ष क्रमांक १३३० के सेक्टर तीन एवं चार में पौधारोपण होना है लेकिन वह नहीं हुआ है। मजदूरों के नाम पर केवल दो श्रमिक ही मौके पर काम करते दिख रहे हैं और वन परिक्षेत्र कार्यालय खानापूर्ति में लगा हुआ है।

यह भी पढ़े -जिला पंचायत सदस्य एवं सरपंच के साथ पहुंचे ग्रामीणों जल शोधन प्लाण्ट ठोका ताला, जलकर की राशि नहीं मिलने से बंद की सप्लाई

इनका कहना है

पौधारोपण किया जा रहा है यदि कोई गडबडी होती है तो मैं दिखवाती हूं।

अंजना सुचिता तिर्की, क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व

यह भी पढ़े -पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की किश्त बढाये जाने पर मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौंपा ज्ञापन

Tags:    

Similar News