अनाज गोदाम में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाना कस्बा मुख्यालय स्थित अनाज गोदाम में विगत माह २९-३० अप्रैल की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम के अंदर से बटरी से भरी २० बोरी कीमती लगभग ४० हजार रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा घटना की सूचना पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन में चोरी की घटना के खुलासे के लिए गुनौर थाना प्रभारी विजय अहिरवार के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसने चोरी की वारदात का खुलासा करने एवं वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए चोरी की गई दस बोरी बटरी कीमती २३ हजार रूपए बरामद की है। चोरी की वारदात के मामले में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें मोहम्मद फैज पिता मोहम्मद अस्फाक अली उम्र 22 वर्ष निवासी पेट्रोल पम्प के पास अमानगंज रोड गुनौर, सतीश रैकवार पिता लखन रैकवार उम्र 19 वर्ष निवासी गुन्नू सागर तालाब के पास गुनौर के हैं।
कार्यवाही को लेकर पुलिस द्वारा बताया गया कि संबधित प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना प्रभारी गुनौर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति बटरी बेंचने के संबध में चर्चा कर रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा उन्हें पकडकर सख्ती के साथ पूंछतांछ की गई तो आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया तथा बताया कि चोरी की गई बटरी की बीस बोरियों में से दस बोरियां खर्चे के लिए बेंच दी है। इसके बाद शेष बची दस बटरी से भरी बोरियों कीमती २३ हजार रूपए की आरोपियों के कब्जे से जप्ती की गई। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक मेघा मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक श्रीलाल राजपूत, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह, पुलिस थाना से प्रधान आरक्षक मनीष प्रताप कश्यप, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय, शिवेन्द्र मिश्रा एवं चालक आरक्षक बृजेश घोषी की सराहनीय भूमिका रही।