गांव की बेटी का डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। बीतो दिनो नीट यूजी परीक्षा २०२३ के परिणाम घोषित किए गए जिसमें सलेहा अंचल के पटना तमोली गांव की बेटी अदिति चौरसिया ने ऑल इण्डिया रैंक में १९५९वां स्थान प्राप्त करते हुए शानदार सफलता हासिल की हेै। अदिति ने आयोजित प्रवेश परीक्षा के कुल ७२० अंको में से ६७६ अंक प्राप्त करते हुए ९३.८८ प्रतिशत अंको के साथ यह सफलता अर्जित की है। नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में मिली इस सफलता से छात्रा को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए उत्कृष्ट मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल सकेगा और उसके डॉक्टर बनने का सपना साकार होगा। अदिति को मिली इस सफलता से समूचे क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है। परिवार में खुशियों का माहौल है अदिति के पिता रामजी और माता सुनीता चौरसिया दोनों ही शासकीय शिक्षक है।
उनके दादा रामाधार चौरसिया सेवानिवृत्त शिक्षक है दादी श्रीमती विमला चौरसिया ग्राम पंचायत पटनातमोली की १९९४ से २००५ तक सरपंच रह चुकी है। चाचा कृष्ण कुमार भी शिक्षक है छात्रा अदिति ने कक्षा ५वीं तक पटनातमोली गांव के स्कूल से पढ़ाई की और नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया में कक्षा ०६वीं से १२वीं तक पढ़ाई पूरी की। सीबीएसई कक्षा १२वीं बोर्ड में उन्होंने ९३ प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अपने डॉक्टर बनने के सपनों को पूरा करने के लिए इन्दौर जाकर नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और आयोजित परीक्षा में उन्होने शानदार सफलता हासिल की है।