पन्ना: रेत से ओव्हरलोड डम्फर को पहले तहसीलदार ने पकडा फिर बिना कार्यवाही के छोडा

  • रेत से ओव्हरलोड डम्फर को पहले तहसीलदार ने पकडा फिर बिना कार्यवाही के छोडा
  • डम्फर के दस्तावेज चैक किए गए थे ओव्हरलोड भी नहीं था इसीलिए छोड दिया गया- कैलाश प्रसाद कुर्मी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-12 05:07 GMT

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है। सुबह-सुबह पन्ना शहर सहित आंचलिक क्षेत्रों रेत से भरे ट्रेक्टर-ट्राली व डम्फर ओव्हरलोड रेत लादकर फर्राटे भरते नजर आते हैं। रैपुरा में रविवार की सुबह ६ बजे रेत से ओव्हरलोड एक डम्फर को रैपुरा तहसीलदार कैलाश प्रसाद कुर्मी द्वारा सुबह तीन बजे पकडा गया था जिसे सुरक्षा की दृष्टि से थाना में खडा करवाया गया बाद में सुबह सात बजे उस डम्फर को छोड दिया गया। डम्फर क्रमांक सीजी-१२-एयू-१७२८ रेत से ओव्हरलोड था जिसे तहसीलदार द्वारा पकडा गया परंतु बिना कार्यवाही के ही छोड दिया गया। इस प्रकार डम्फर पर बिना कार्यवाही के छोडा जाना लोगों के जेहन में तरह-तरह के सवाल खडे कर रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि कस्बा से आए दिन रेत से ओव्हरलोड भारी वाहन निकलते हैं परंतु स्थानीय प्रशासन व पुलिस का जरा भी भय नहीं हैं।

यह भी पढ़े -मां काली मंदिर में स्थापना दिवस १२ फरवरी को

वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस थाना में रेत का ओव्हरलोड डम्फर खडा करवाया गया था परंतु उसकी सुपुर्दगी नहीं दी गई थी और न ही खनिज विभाग को कार्यवाही के लिए सूचित किया गया था। जब तहसीलदार द्वारा डम्फर पकडा गया तो उनके द्वारा खनिज विभाग को कार्यवाही के लिए पत्राचार किया जाना चाहिए था। वहीं रेत परिवहन के लिए जारी टीपी को ऑनलाईन चैक करने पर पता चला कि टीपी ११ फरवरी २०२४ को दोपहर १:२० बजे उमरिया जिले के पाली तहसील की करकटी स्थित रेत खदान से जारी की गई थी जो कि १६ घन मीटर रेत के लिए थी परंतु डम्फर रेत से ओव्हरलोड था जिसका कुछ लोगों द्वारा वीडियो भी बनाया गया था।

इनका कहना है

डम्फर के दस्तावेज चैक किए गए थे ओव्हरलोड भी नहीं था इसीलिए छोड दिया गया।

कैलाश प्रसाद कुर्मी, तहसीलदार रैपुरा

एसडीएम शाहनगर से इस मामले की जांच करवाई जायेगी।

हरजिंदर सिंह कलेक्टर पन्ना

हमें डम्फर के जप्त होने के संबध में कोई जानकारी रैपुरा तहसीलदार द्वारा नहीं दी गई है।

रवि पटेल, खनिज अधिकारी पन्ना

यह भी पढ़े -अपने दोनों हांथ घास काटने की मशीन में गंवा चुकी आकांक्षा ने जिला प्रशासन से हाथ लगवाने की मांग

Tags:    

Similar News