Panna News: सलेहा पुलिस ने अपह्रत नाबालिक बालक को किया दस्तयाब
- सलेहा पुलिस ने अपह्रत नाबालिक बालक को किया दस्तयाब
- थाना सलेहा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई
Panna News: जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को उनके कार्य क्षेत्र अंतर्गत व थाने में दर्ज गुम इंसान व अपह्रत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना सलेहा के अपराध क्रमांक ३०२/२४ धारा १३७(२) बीएनएस एक्ट में अपह्रत नाबालिक बालक को सलेहा थाना पुलिस टीम द्वारा दिनांक १८ नवम्बर को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में फरियादी द्वारा दिनािंक ०९ नवम्बर को थाना सलेहा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका नाबालिग लडका घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकला था जो वापिस घर नहीं आया।
स्कूल में पता करने पर जानकारी मिली कि उनका लडका स्कूल गया ही नहीं है। जिस पर उसने संदेह जताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके लडको को अपने साथ बहला-फुससलाकर कहीं ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले में थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालक की तलाश पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गये साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप १८ नवम्बर को मुखबिर की सूचना के अधार पर अपहृत बालक को बस स्टैण्ड सलेहा से दस्तयाब किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा सहित उपनिरीक्षक जे.पी. अहिरवार, सहायक उपनिरीक्षक भैयामन सिंह, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र पाण्डेय, मृगेन्द्र, अमित बागरी, अवनीश गौतम का सराहनीय योगदान रहा।