Panna News: कलेक्टर ने अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में ली बैठक
- स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान
- कलेक्टर ने अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में ली बैठक
Panna News: स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान आगामी 10 दिसम्बर तक संचालित किया जाएगा। आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर अभियान का शुभारंभ हुआ। अभियान की अवधि में जिला अंतर्गत व्यक्तिगत, संस्थागत और सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को उपयोगी बनाने और पूर्णत: सक्र्रिय करने सहित इनकी साफ.-सफाई का कार्य अभियान के रूप में संचालित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गैर क्रियाशील शौचालयों का चिन्हांकन कर जनउपयोगी बनाया जाए। इस कार्य में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता के जरिए लोगों को शौंचालयों के उपयोग का महत्व बताएं। शौचालय परिसरों की साफ.-सफाई एवं उपयोग से जनस्वास्थ्य की रक्षा के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि शासकीय संस्थाओं व परिसरों में भी आवश्यकता का आंकलन कर शौंचालयों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। स्कूल और आंगनबाडी केन्द्रों में प्राथमिकतानुसार जनपद पंचायत के उपयंत्रियों द्वारा भ्रमण कर शौचालयों की स्थिति का मूल्यांकन और स्टीमेट की कार्यवाही की जाए। इसी तरह वृहद स्वरूप के विभागों के जिला अधिकारी भी विभाग अंतर्गत संस्थाओं में अभियान चलाकर अपेक्षानुरूप कार्य करें। इस दौरान विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण और सीएसआर फण्ड की शेष राशि से प्रथम चरण में बिजली और पानी की उपलब्धता वाले स्कूल और आंगनबाडी केन्द्रों में शौचालयों की आवश्यक मरम्मत एवं नवीन कार्यों के लिए निर्देशित किया गया। द्वितीय चरण में शौचालयविहीन संस्थाओं में विद्युत एवं जल आपूर्ति की व्यवस्था के साथ शौचालय निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने ओडीएफ प्लस मॉडल और सत्यापन की प्रगति के बारे में अवगत कराते हुए अभियान अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों, इसकी रूपरेखा और उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया तथा समय-सीमा में संपादित की जाने वाली गतिविधियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं, निगरानी और मूल्यांकन सहित ग्राम एवं जनपद पंचायत की भूमिका और रिपोर्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।