पन्ना: खेल मैदान में मेला न लगाये जाने की नगरवासियों ने की मांग

  • वर्तमान समय में पड रही भीषण गर्मी को देखते हुये
  • खेल मैदान में मेला न लगाये जाने की नगरवासियों ने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-18 11:33 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। वर्तमान समय में पड रही भीषण गर्मी को देखते हुये स्टेडियम खेल मैदान में मेला एवं झूले न लगाये जाने की मॉग नगरवासियों तथा स्कूल के छात्रों द्वारा की गई है। यदि स्टेडियम खेल मैदान में मेला एवं झूले लगाये जाते हैं तो स्कूली बच्चों के लिय बडी समस्या हो जायेगी। साथ ही दूसरा खेल मैदान नहीं हैं एवं बच्चे निराश हो रहे हैं चूकि मौसम अब बरसात का आने वाला है जिससे आंधी-तूफान आना भी संभावित है तथा झूले वगैरह से इस मौसम हमें कभी भी जनहानि होने का खतरा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 14 जनवरी मकर संक्राति के मेेले में बडे झूले की एक पलकिया टूट गई थी जिससे जनहानि होते होते बची थी। सबसे बडी बात यह है कि ०१ जुलाई से शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है तथा बरसात का मौसम शुरू है खेल प्रेमी व बच्चे स्टेडियम में मेला लगने से खेलने का मैदान का उपयोग न कर पाने से काफी निराश देखे जा रहे हैं। 

यह भी पढ़े -पुलिस लाइन पन्ना में आयोजित समर कैम्प का हुआ समापन, पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों व प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित

Tags:    

Similar News