द्वारी सरपंच द्वारा पूर्व से निर्मित निर्माण कार्यों को किया जा रहा नष्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-14 10:23 GMT

डिजिटल डेस्क, द्वारी नि.प्र.। अमानगंज की समीपी ग्राम पंचायत द्वारी में सरपंच द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग किये जाने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा पंचायत भवन के बगल से बनीं बाउण्ड्रीवाल तुडवा दी गई है। यह बाउण्ड्रीवाल गिरधारी लाल चौधरी जब सरपंच थे तब उनके द्वारा बनवाई गई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि समझ नहीं आता है कि सरपंच आखिर विकास कार्य कराते हैं या जो कार्य पहले से पंचायत में हुए हैं उन्हें नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं। लोगों यह भी कहा कि उनके द्वारा वार्ड क्रमांक ०७ में विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। उनके द्वारा ग्राम में कचडा फेंकने के लिए बनाए गए नापेड भी हटवा दिये गए हैं। गांव की नालियां जिनमें कचडा पटा पडा हुआ है और वह लबालब भरीं हुईं हैं। लोगों ने कहा कि ग्राम में सरपंच के इस प्रकार के रवैये से लोग खासे परेशान हैं प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए सरपंच की इन कारगुजारियों पर रोक लगानी चाहिए।न 

Tags:    

Similar News