पन्ना: सरकारी राशन की दुकान का ताला तोड गेहूं तथा चावल से भरी बोरियों की हुई चोरी

  • सरकारी राशन की दुकान का ताला तोड गेहूं तथा चावल से भरी बोरियों की हुई चोरी
  • उचित मूल्य दुकान ग्राम बरौंहा की घटना
  • विक्रेता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 11:07 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र की ग्राम बरौंहा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति महुआडांडा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम बरौंहा में अज्ञात द्वारा दुकान का ताला तोडकर अंदर रखी गेहूं से भरी १० बोरी तथा चावल से भरी ७ बोरी चोरी चले जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता सुशील पिता स्वर्गीय रूद्र प्रताप दुबे उम्र ४१ वर्ष निवासी महुआडांडा हाल निवासी वार्ड क्रमांक १ अमानगंज द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है सेल्समेन द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक ३ जुलाई २०२४ को शासकीय उचित मूल्य की दुकान बरौंहा को बंदकर ताला लगाकर वह अपने घर आ गया था।

यह भी पढ़े -अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने १ व २ रूपए के सिक्के प्रचलन में लाने सौंपा ज्ञापन

दुकान की रखवाली के लिए लगे चौकीदार का लडक़ा खत्म हो जाने की वजह से वह नही आया था अगले दिन ४ जुलाई को सुबह ९ बजे वह एवं तुलावटी मजनू चौधरी दुकान में पहुंचे तो दुकान के दोनों गेट के दरवाजे अडक़े थे एक गेट में टूटा हुआ ताला लटका हुआ था तथा एक गेट का ताला नही मिला तब उसने गांव के ग्यासी, छुट्टन व अन्य लोगों को बुलाया फिर अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे खाद्यान्न में से १० बोरी गेहूं की तथा ०७ बोरी चावल की बोरी कम थे जिसे दिनांक ३-४ जुलाई की दरम्यानी रात्रि दुकाने के ताले तोडकर अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। चोरी गए बोरी में भरे खाद्यान्न गेहंू व चावल की अनुमानित कीमत लगभग १९ हजार ४०० रूपए है। चोरी की घटना के बाद लगातार चोरी गए खाद्यान्न के संबध में पता एवं तलाश करता है जिसका कोई पता नहीं चला है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305 के तहत मामला कायम कर विवेचना मे लिया गया। 

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही

Tags:    

Similar News