झमाझम बारिश के साथ बिजली की धमस में गिरा गरीब का आशियाना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-10 07:01 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के विकासखण्ड पवई के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढीकरहिया में झमाझम बारिश के साथ बिजली की धमस से गरीब की घर की दीवाल गिर जाने से उसके घर के ऊपर मिट्टी और खपरैल की छत भी ढह गई तथा घर की नीचे तथा ऊपरी हिस्से में रखा गृहस्थी का सामान कपड़े और खाद्य सामग्री नष्ट हो गई है। घटना को लेकर राजू पटेल हन्नू पटेल ने बताया कि गांव में काम नही होने की वजह से परिवार का गुजारा करने के लिए वह पन्ना आकर वाहन चलाने का काम करता है पन्ना में ही परिवार को रखे हुए है। दिनांक ०८ जुलाई को लगभग शाम ०४ बजे उसके गांव स्थित घर में झमाझम बारिश के साथ घर की ईंटो से बनी और मिट्टी से छपाई की गई दीवाल बिजली की तेज गजरज से अचानक गिर गई जिससे की घर के नीचे का हिस्सा पटौहा तथा ऊपर छबी खपरैल भी नीचे गिर गई और दो कमरे पूरे तरीके क्षतिग्रस्त होकर बर्बाद हो गए साथ ही साथ घर में रखा गृहस्थी का सामान और कपड़े भी बर्बाद हो गए है। घटना संबधी गांव के लोगो ने उसे फोन पर दी गई जिसके बाद आज सुबह वह गांव स्थित घर पहँुचा और अपने गिरे घर की हालत को देखा गया राजू पटेल ने बताया कि अब उसके पास गांव स्थित घर का एक कमरा ही

बचा हुआ है। गरीब वाहन चालक का मकान गिर जाने के बाद गांव के लोगो ने उसके प्रति संवेदना देखी गई स्थानीय ग्रामीणो ने शासन-प्रशासन से अपेक्षा की है कि उसे राहत राशि प्रदान की जाये ताकि वह अपने परिवार की गुजरबसर कर सके।  

Tags:    

Similar News