विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ने किया जिले का भ्रमण, विद्यालय पहुंचकर किया विद्यालयों का मार्गदर्शन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सागर के मुख्य अभियंता के.एल. वर्मा ने मंगलवार को जिले के देवेन्द्रनगर, पन्ना ग्रामीण, अमानगंज व सिमरिया वितरण केन्द्र कार्यालय एवं विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। उनके द्वारा ३३/११ केव्ही उपकेन्द्र देवेन्द्रनगर से संचालित फीडरों की सप्लाई व्यवस्था की जानकारी ड्यूटी ऑपरेटर से ली गई। उन्होंने कहा कि पात्र खराब ट्रांसफामरों को तत्काल बदला जाये एवं अपात्र खराब ट्रांसफारमरों को संबधित ग्राम में कैम्प लगाकर बदला जाये। मुख्य अभियंता श्री वर्मा ने वितरण केन्द्रों में भ्रमण के दौरान सीएम हेल्पलाईन एवं १९१२ में लंबित शिकायतों का अवलोकन किया एवं निर्देशित किया कि सभी लंबित शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाये एवं उपभोक्ताओं को सतत एवं गुणवत्तापूर्ण सप्लाई दी जाये साथ ही साथ उपभेाक्ताओं के विद्युत बिल एवं सप्लाई की समस्याओं का संतुष्टिपूर्वक निराकरण समयसीमा में करना सुनिश्चित करें एवं जनप्रतिनिधियों से लगातार संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाये। उपभेाक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए सभी ग्रामों में शिविर एवं सीधे उपभोक्ताओं से संवाद बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया।
वितरण केन्द्र सिमरिया अंतर्गत ग्राम पुरैना में जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त उपभोक्ताओं की शिकायतों का समयसीमा में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गय। मुख्य अभियंता श्री वर्मा केएलबी मिशन-एक के तहत देवेन्द्रनगर के रैनबो पब्लिक स्कूल पहुंचकर छात्रों को संबोधित किया गया। उन्होंने छात्रों के कैरियर एवं लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि भविष्य में आपको आगे बढना है और तय किए गए लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने केएलवी मिशन-एक के संबध में जानकारी दी और तीन माह बाद पुन: इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित करने का आश्वासन दिया।
उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के महत्व को बताया गया साथ मेधावी छात्रों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य प्रमित अग्रवाल व विद्यालय के शिक्षकगण सहित सांसद खजुराहो के निज सचिव तारेन्द्र शेखर पाठक, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता प्रशांत वैद्य, सहायक अभियंता रत्नेश वर्मा, दिनेश कुमार अग्रवाल एवं कनिष्ठ अभियंता विनोद सक्सेना सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।