कन्या छात्रावास हादसा: अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में सीलिंग की छाप गिरी, बड़ा हादसा होते-होते टला

  • अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में
  • सीलिंग की छाप गिरी
  • बड़ा हादसा होते-होते टला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 04:42 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। नगर के श्री जगदीश स्वामी मंदिर परिसर में स्थित अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास की दूसरी मंजिल में रात्रि लगभग १० बजे सीलिंग की छाप गिर गई जिससे एक बडा हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास सुनेही के छात्र, अधीक्षक विमलेश कटारे, चौकीदार एवं रसोईया बगल वाले कमरे में सो रहे थे तभी अचानक यह हादसा घटित हो गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त उस कमरे में कोई सो नहीं रहा था नहीं तो एक बडा हादसा घटित हो सकता था रात्र में ही छात्रावास की अधीक्षिका सुनीता वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए छात्राओं सहित सभी को नीचे वाली मंजिल के कमरो में शिफ्ट कराया। बताया जाता है कि एक बार पूर्व में मरम्मत के नाम पर छात्रावास में लाखों रूपए खर्च किए गए थे फिर भी छात्रावास भवन का यह हाल है जिस पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं कि आखिर यह कैसा मेंटीनेंस हुआ है। 

यह भी पढ़े -टीएल बैठक में हुई लंबित प्रकरणों के निराकरण की , सभी पात्र विद्यार्थियों को मिले छात्रवृत्ति का लाभ: कलेक्टर

Tags:    

Similar News